ETV Bharat / state

दूल्हा-दुल्हन और बारातियों ने हाथों में लगी मेहंदी के जरिए की मतदान की अपील - दुल्हन

दमोह के जैन परिवार में शादी के दौरान लोगों में लोकसभा चुनाव को लेकर भी उत्साह देखा गया. यहां दूल्हा-दुल्हन, बाराती और घरातियों ने मतदान की अपील करने वाली मेहंदी रचाई. वहीं इससे पहले शादी के कार्ड में भी वोटिंग की अपील वाला संदेश लिखवाया गया था.

हाथों में लगी मतदान की मेहंदी
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 8:03 AM IST

दमोह। जैन परिवार की शादी में मतदान के लिए अपील की गई. यहां दूल्हा-दुल्हन समेत सभी बारातियों और अन्य लोगों ने हाथों में मतदान के लिए अपील करने वाली मेहंदी रचाई. इससे पहले शादी के कार्ड में भी मतदान करने को लेकर संदेश छपवाया गया था.

हाथों में लगी मतदान की मेहंदी


जिला मुख्यालय में रहने वाले रतन चंद जैन ने अपने बेटे की शादी के कार्ड में 'नागरिक की है पहचान, सबसे पहले मत का दान' स्लोगन लिखवाकर करीब 10,000 कार्ड बांटे. इन सभी कार्ड में निमंत्रण के साथ मतदान की अपील की गई. इतना ही नहीं बेटे की शादी के दौरान शादी के मंच पर दूल्हा-दुल्हन के हाथों की मेंहदी में 'कृपया मतदान करें' का स्लोगन भी लिखवाया गया. वोटिंग को लेकर दूल्हे राहुल और दुल्हन अपूर्वा में उत्साह देखा गया. वहीं बारातियों और घरातियों ने भी अपने हाथों में मेहंदी का यह स्लोगन लिखवाकर मतदाताओं से मतदान करने अपील की.


दमोह के जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने भी इनकी सराहना करते हुए कहा कि इन प्रयासों से मतदान प्रतिशत जरूर बढ़ेगा.

दमोह। जैन परिवार की शादी में मतदान के लिए अपील की गई. यहां दूल्हा-दुल्हन समेत सभी बारातियों और अन्य लोगों ने हाथों में मतदान के लिए अपील करने वाली मेहंदी रचाई. इससे पहले शादी के कार्ड में भी मतदान करने को लेकर संदेश छपवाया गया था.

हाथों में लगी मतदान की मेहंदी


जिला मुख्यालय में रहने वाले रतन चंद जैन ने अपने बेटे की शादी के कार्ड में 'नागरिक की है पहचान, सबसे पहले मत का दान' स्लोगन लिखवाकर करीब 10,000 कार्ड बांटे. इन सभी कार्ड में निमंत्रण के साथ मतदान की अपील की गई. इतना ही नहीं बेटे की शादी के दौरान शादी के मंच पर दूल्हा-दुल्हन के हाथों की मेंहदी में 'कृपया मतदान करें' का स्लोगन भी लिखवाया गया. वोटिंग को लेकर दूल्हे राहुल और दुल्हन अपूर्वा में उत्साह देखा गया. वहीं बारातियों और घरातियों ने भी अपने हाथों में मेहंदी का यह स्लोगन लिखवाकर मतदाताओं से मतदान करने अपील की.


दमोह के जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने भी इनकी सराहना करते हुए कहा कि इन प्रयासों से मतदान प्रतिशत जरूर बढ़ेगा.

Intro:शादी के मंच पर दूल्हा-दुल्हन की मतदाताओं से अपील, मेहंदी में लिखवाया कृपया मतदान करें

शादी के कार्ड में भी मतदान की अपील का कराया प्रकाशन, मतदाताओं को जागरूक करने आगे आया यह परिवार

दूल्हा दुल्हन के साथ बारातियों एवं घराती ने भी रचाई मतदान करने की अपील वाली मेहंदी


Anchor. दमोह संसदीय क्षेत्र में रहने वाले एक जैन परिवार की शादी में परिवार के लोगों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जहां पहले शादी के कार्ड में मतदान करने की अपील का प्रकाशन कराया. तो वहीं शादी के दौरान दूल्हा एवं दुल्हन के हाथों में भी मतदान करने की अपील का संदेश लिखवाया. इतना ही नहीं शादी में आए बाराती एवं घराती ने भी अपने हाथों में मतदान करने की अपील का संदेश लिखवाया. वहीं वर एवं वधु को आशीर्वाद देने के दौरान सभी बारातियों ने सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो का नारा बुलंद करते हुए मतदान करने की अपील की. इस परिवार के इस प्रयास पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने भी इन की सराहना की है.


Body:Vo. दमोह जिला मुख्यालय पर रहने वाले रतन चंद जैन ने अपने बेटे की शादी के कार्ड में नागरिक की है पहचान सबसे पहले मत का दान, स्लोगन लिखवाकर करीब 10000 कार्ड बांटे. इन सभी कार्ड में निमंत्रण के साथ मतदान की अपील की गई. इतना ही नहीं बेटे की शादी के दौरान शादी के मंच पर दूल्हा दुल्हन के हाथ में कृपया मतदान करें का स्लोगन भी लिखवाया. इसको लेकर जहां दूल्हा राहुल एवं दुल्हन अपूर्वा में उत्साह देखा गया. वही बारातियों ने भी अपने हाथों में मेहंदी का यह स्लोगन लिखवाकर मतदाताओं से मतदान करने अपील की.

बाइट अपूर्वा जैन दुल्हन

बाइट राहुल जैन दूल्हा

Vo. इस परिवार द्वारा लोकतंत्र के इस पर्व के महायज्ञ में मतदान करने की अपील का बीड़ा जो इस परिवार ने उठाया है. इसको लेकर दमोह के जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने भी इनकी सराहना की है. इनका कहना है कि इस प्रकार से सभी लोग यदि मतदान के प्रति जागरूक होकर मतदान करने के लिए दूसरों को जागरूक करेंगे तो निश्चित ही वोट का प्रतिशत बढ़ेगा.

बाइट नीरज कुमार सिंह जिला निर्वाचन अधिकारी दमोह


Conclusion:Vo. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जहां मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करके स्वीप प्लान के तहत आयोजन कराए जा रहे हैं. वहीं अपने परिवार में शादी के दौरान दमोह निवासी रतन चंद जैन ने यह अनूठा काम कर जहां मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया है. वही अपने रिश्तेदारों, आमंत्रित लोगों के साथ जिला प्रशासन का भी ध्यान अपनी ओर आकर्षित कराया है. ऐसे में यदि शादी करने वाले परिवार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक कदम आगे बढ़ाएंगे, तो निश्चित ही भारत निर्वाचन आयोग का प्रयास एक आंदोलन के रूप में मतदाताओं तक पहुंचेगा. साथ ही उन्हें मतदान के लिए प्रेरित भी करेगा.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.