ETV Bharat / state

Jabalpur ठंड से बचने के लिए खाट के नीचे सिगड़ी जलाकर सो रहे बुजुर्ग की जलने से मौत

author img

By

Published : Dec 21, 2022, 12:21 PM IST

जबलपुर में बुजुर्ग की छोटी सी गलती उसकी मौत का कारण बन गई. 74 वर्षीय बुजुर्ग ने ठंड से बचने के लिए अपनी खाट के नीचे सिगड़ी जलाई और सो गए. धीरे- धीरे सिगड़ी की आग बुजुर्ग के बिस्तर तक जा पहुंची. बुजुर्ग ने बिस्तर से उठकर भागने का प्रयास किया लेकिन पैर खाट की रस्सी में फंस गया, जिससे बुजुर्ग की जलने से मौत हो गई.

lighting a sigdi under cot died due to burns
सिगड़ी जलाकर सो रहे बुजुर्ग की जलने से मौत

जबलपुर। मामला दमोह जिले के असाटी वार्ड का है. असाठी वार्ड 2 निवासी बसंत पालीवाल ने ठंड से निपटने के लिए अपनी खटिया के नीचे सिगड़ी रख ली .लेकिन सिगड़ी की आग अचानक भभक उठी. जिसमें बुजुर्ग की जलकर मौत हो गई. परिजनों ने घटना के बाद बुजुर्ग को क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण मेडिकल अस्पताल जबलपुर रेफर किया गया, जहां वृद्ध ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

Narmadapuram Hut Fire आधी रात काल के गाल में समा गए बुजुर्ग दंपति, झोपड़ी में लगी आग ने छीन ली जान

परिजनों फौरन अस्पताल ले गए : परिजनों ने बताया कि रोज की तरह बसंत पालीवाल खाना खाकर खटिया के नीचे सिगड़ी रखकर सो गए. अचानक रात में सिगड़ी की आग भभक उठी और लकड़ी की खटिया और बिस्तर में आग लग गई. बिस्तर और खटिया जलने के बाद आग ने बुजुर्ग को अपने कब्जे में ले लिया. बुजुर्ग ने भागने की कोशिश की, लेकिन निवार में पैर फंस जाने के कारण वह भाग नहीं सके. बुजुर्ग द्वारा आवाज देकर घर वालों को आग लगने की जानकारी दी गई. परिजनों ने तत्काल आग को बुझाते हुए बुजुर्ग को क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां के डॉक्टरों ने मेडिकल अस्पताल जबलपुर रेफर कर दिया.

जबलपुर। मामला दमोह जिले के असाटी वार्ड का है. असाठी वार्ड 2 निवासी बसंत पालीवाल ने ठंड से निपटने के लिए अपनी खटिया के नीचे सिगड़ी रख ली .लेकिन सिगड़ी की आग अचानक भभक उठी. जिसमें बुजुर्ग की जलकर मौत हो गई. परिजनों ने घटना के बाद बुजुर्ग को क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण मेडिकल अस्पताल जबलपुर रेफर किया गया, जहां वृद्ध ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

Narmadapuram Hut Fire आधी रात काल के गाल में समा गए बुजुर्ग दंपति, झोपड़ी में लगी आग ने छीन ली जान

परिजनों फौरन अस्पताल ले गए : परिजनों ने बताया कि रोज की तरह बसंत पालीवाल खाना खाकर खटिया के नीचे सिगड़ी रखकर सो गए. अचानक रात में सिगड़ी की आग भभक उठी और लकड़ी की खटिया और बिस्तर में आग लग गई. बिस्तर और खटिया जलने के बाद आग ने बुजुर्ग को अपने कब्जे में ले लिया. बुजुर्ग ने भागने की कोशिश की, लेकिन निवार में पैर फंस जाने के कारण वह भाग नहीं सके. बुजुर्ग द्वारा आवाज देकर घर वालों को आग लगने की जानकारी दी गई. परिजनों ने तत्काल आग को बुझाते हुए बुजुर्ग को क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां के डॉक्टरों ने मेडिकल अस्पताल जबलपुर रेफर कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.