ETV Bharat / state

देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड : दो और इनामी आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में विधायक राम बाई का भाई भी शामिल

देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो और अन्य आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में विधायक राम बाई का भाई भी शामिल है. वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल का बेटा इंद्रजीत पटेल और राम बाई सिंह के पति गोविंद सिंह फिलहाल फरार चल रहे हैं.

दो इनामी आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 6:28 PM IST

दमोह। जिले के बहुचर्चित कांग्रेसी नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में पुलिस ने 7 इनामी आरोपियों में से दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को बबीना से गिरफ्तार किया है. दो आरोपियों में एक विधायक राम बाई सिंह का भाई भी शामिल है. वहीं अन्य दो आरोपी में शामिल जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल का बेटा इंद्रजीत पटेल और राम बाई सिंह के पति गोविंद सिंह फिलहाल फरार चल रहे हैं.

बता दें कि पुलिस ने कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड के 25-25 हजार रुपए के दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके पहले पुलिस ने तीन अन्य इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी हैं. वही अभी भी दो इनामी आरोपी फरार चल रहे हैं. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि पुलिस ने बबीना से दो आरोपी लोकेश पटेल और राम शर्मा को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को गिरफ्तार करने बाद पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी तक प्रमुख 7 आरोपियों में से 5 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उनका कहना है कि पुलिस अन्य दो फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लेगी.

देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड

गौरतलब है कि देवेंद्र चौरसिया और उनके बेटे ने बहुजन समाज पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने के दो दिन बाद ही आरोपियों ने देवेंद्र चौरसिया और उनके बेटे पर जानलेवा हमला किया. जिसमें देवेंद्र चौरसिया की मौत हो गई थी. जिसके बाद से जिले में अराजकता और असहजता का माहौल बना हुआ था.

दमोह। जिले के बहुचर्चित कांग्रेसी नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में पुलिस ने 7 इनामी आरोपियों में से दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को बबीना से गिरफ्तार किया है. दो आरोपियों में एक विधायक राम बाई सिंह का भाई भी शामिल है. वहीं अन्य दो आरोपी में शामिल जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल का बेटा इंद्रजीत पटेल और राम बाई सिंह के पति गोविंद सिंह फिलहाल फरार चल रहे हैं.

बता दें कि पुलिस ने कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड के 25-25 हजार रुपए के दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके पहले पुलिस ने तीन अन्य इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी हैं. वही अभी भी दो इनामी आरोपी फरार चल रहे हैं. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि पुलिस ने बबीना से दो आरोपी लोकेश पटेल और राम शर्मा को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को गिरफ्तार करने बाद पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी तक प्रमुख 7 आरोपियों में से 5 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उनका कहना है कि पुलिस अन्य दो फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लेगी.

देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड

गौरतलब है कि देवेंद्र चौरसिया और उनके बेटे ने बहुजन समाज पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने के दो दिन बाद ही आरोपियों ने देवेंद्र चौरसिया और उनके बेटे पर जानलेवा हमला किया. जिसमें देवेंद्र चौरसिया की मौत हो गई थी. जिसके बाद से जिले में अराजकता और असहजता का माहौल बना हुआ था.

Intro:कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड के दो और इनामी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

गिरफ्तार आरोपी में दबंग विधायक रामबाई सिंह का भाई भी शामिल

प्रमुख सात आरोपियों में से दो अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर

Anchor. दमोह जिले के चर्चित कांग्रेसी नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में पुलिस ने प्रमुख 7 इनामी आरोपियों में से दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह दोनों आरोपी बबीना से गिरफ्तार किए गए हैं. आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिस ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर आरोपियों के विषय में जानकारी दी. इन दो आरोपियों में 1 आरोपी दबंग विधायक राम बाई सिंह का भाई भी है. वही बाकी बचे 2 आरोपियों में एक आरोपी गोविंद सिंह, रामबाई सिंह का पति है. वहीं एक आरोपी जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल का बेटा इंद्रजीत पटेल है. जो फरार हैं.


Body:Vo. दमोह पुलिस ने कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड के 25-25 हजार रुपए के दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके पहले पुलिस की गिरफ्त में तीन इनामी आरोपी आ चुके हैं. वही अभी भी दो इनामी आरोपी फरार चल रहे हैं. पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम द्वारा बबीना से दो आरोपी लोकेश पटेल एवं श्रीराम शर्मा को गिरफ्तार किया है. दोनों को गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी तक प्रमुख 7 आरोपियों में से इन्हें मिलाकर 5 आरोपी पुलिस गिरफ्त में है. वहीं तो और आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

बाइट - विवेक सिंह पुलिस अधीक्षक दमोह


Conclusion:Vo. सीएम कमलनाथ के दमोह दौरे के अवसर पर बहुजन समाज पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए देवेंद्र चौरसिया की हत्या के बाद दमोह में अराजकता एवं असहजता का माहौल बना हुआ था. वहीं पुलिस द्वारा इस मामले पर सफलता नहीं मिलने के चलते निर्वाचन आयोग ने उनका तबादला भी कर दिया था. ऐसे में नवागत पुलिस अधीक्षक के प्रयासों से आरोपियों की गिरफ्तारी का सिलसिला शुरू हो गया है. देखना होगा दो प्रमुख आरोपियों के साथ अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस कब तक कर पाती है.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.