दमोह। जिले के बहुचर्चित कांग्रेसी नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में पुलिस ने 7 इनामी आरोपियों में से दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को बबीना से गिरफ्तार किया है. दो आरोपियों में एक विधायक राम बाई सिंह का भाई भी शामिल है. वहीं अन्य दो आरोपी में शामिल जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल का बेटा इंद्रजीत पटेल और राम बाई सिंह के पति गोविंद सिंह फिलहाल फरार चल रहे हैं.
बता दें कि पुलिस ने कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड के 25-25 हजार रुपए के दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके पहले पुलिस ने तीन अन्य इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी हैं. वही अभी भी दो इनामी आरोपी फरार चल रहे हैं. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि पुलिस ने बबीना से दो आरोपी लोकेश पटेल और राम शर्मा को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को गिरफ्तार करने बाद पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी तक प्रमुख 7 आरोपियों में से 5 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उनका कहना है कि पुलिस अन्य दो फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लेगी.
गौरतलब है कि देवेंद्र चौरसिया और उनके बेटे ने बहुजन समाज पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने के दो दिन बाद ही आरोपियों ने देवेंद्र चौरसिया और उनके बेटे पर जानलेवा हमला किया. जिसमें देवेंद्र चौरसिया की मौत हो गई थी. जिसके बाद से जिले में अराजकता और असहजता का माहौल बना हुआ था.