दमोह। जिले के पटेरा थाना अंतर्गत महाकाल ढाबा के पास से भगवती मानव कल्याण संगठन ने गुरुवार रात को एक पुलिसकर्मी की कार से अवैध शराब पकड़ी थी. पुलिसकर्मी की कार से शराब पकड़े जाने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है.
- देसी मसाला शराब बरामद
दरअसल, भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों को क्षेत्र में लगातार अवैध शराब की बिक्री की खबरें मिल रही थी. जिसके बाद गुरुवार को कार से शराब ढोए जाने की जानकारी मिलने पर संगठन के लोगों ने कार को रोका और उससे अवैध शराब जब्त की. जानकारी के मुताबिक, पुलिस लाइन में कार्यरत आरक्षक अजय यादव लंबे समय से शराब का अवैध कारोबार कर रहा था. इसकी सूचना जब भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं को मिली तो उन्होंने बीती रात माता मंदिर के पास कुंडलपुर में घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और उसकी कार में रखी करीब 88 क्वार्टर देसी मसाला शराब बरामद की.
- पुलिस कर रही जांच
संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि पकड़ी गई कार बगैर नंबर की थी. उन्हें पहले भी आरक्षक द्वारा शराब परिवहन की सूचना मिली थी, जिसे पकड़ने का कई प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. गुरुवार को सूचना मिलने पर जब घेराबंदी की गई तो उसकी कार से शराब बरामद हुई. बाद में कार का नंबर पता चला, जो हुंडई कंपनी की कार नंबर एमपी 34 सीए 4550 है और यह आरोपी पुलिसकर्मी के नाम पर ही रजिस्टर्ड है. जानकारी के मुताबिक, गांव कुमारी नाका पर पुलिसकर्मी की पत्नी महाकाल नाम से एक ढाबा चलाती है. वहीं से शराब की अवैध बिक्री की जा रही थी.