ETV Bharat / state

दमोहः हटा में एक निजी फर्म पर GST टीम का छापा

दमोह जिले के हटा में एक निजी फर्म पर जीएसटी टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गयी. सतना और दमोह की 22 सदस्यीय टीमें इस मामले में जांच कर रही है. वही दिन भर चली इस कार्रवाई में फर्म संचालक से टैक्स जमा न करने पर 62 लाख 50 हजार की पेनल्टी टेक्स जमा कराया गया है.

Damoh
Damoh
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 7:00 PM IST

दमोह। जिले के हटा नगर में कुछ दुकानदारों द्वारा लाखों रुपए की टैक्स चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को भी हटा नगर की एक प्रतिष्ठित निजी फर्म पर जीएसटी और एंटी-ई विजन की ब्यूरो टीम ने छापेमार कार्रवाई की, कार्रवाई में बड़े पैमाने पर लेनदेन और रिटर्न में गड़बड़ियां पाई गईं हैं. निजी फर्म पर सतना और दमोह की 22 सदस्यीय टीमों ने सुबह से छापेमार कार्रवाई शुरू की जो देर रात तक जारी रही.

GST टीम प्रभारी विजय पांडे के नेतृत्व में सतना और दमोह की 22 सदस्यीय टीम ने जय बजरंग फर्म पर दुकान और गोदामों में ऑटो पार्ट्स, ऑइल आदि सामग्री से जुड़े दस्तावेज और लेनदेन की जांच शुरू की, जांच के दौरान ही फर्म संचालक द्वारा अपनी गलती स्वीकार करते हुए करीब 62 लाख 50 हजार की रिटर्न राशि पेनाल्टी सहित ऑनलाइन जमा कराई गई, जिसमे संचालक के विरुद्ध धारा 67 (2) के तहत कार्रवाई की गई.

कार्रवाई के दौरान एंटी ई विजन ब्यूरो टीम के राज्यकर अधिकारी एसके साकेत ने जानकारी देते हुए बताया कि हटा के निजी ट्रेक्टर एंजेसी के संचालक ने पिछले तीन सालों से ऑनलाइन टैक्स नहीं भरा था और इसकी गलत जानकारी दी जा रही थी. जिसमे दमोह सतना की टीम द्वारा दस्तावेजों का बारीकि से अवलोकन किया गया, जिसमे 62 लाख 50 हजार रुपए टैक्स की हेराफेरी सामने आई है जो कि संचालक के द्वारा ऑनलाइन जमा कराई.

जांच अधिकारियो की मानें तो विभाग को जय बजरंग फर्म से जुड़े दस्तावेज और लेनदेन के मिलान में गड़बड़ियां की जानकारी के बाद आज कार्रवाई में कई विसंगतिया सामने आई है. शुरुआती जांच में फर्म द्वारा रिटर्न राशि जमा कराई गई है बाकी जांच जारी है, दुकानदार को 90 दिन का समय दिया गया है जो स्टॉक मिला है उसके टैक्स की गणना और मांग पत्र जारी करते हुए वैधानिक की कार्रवाई जाएगी.

दमोह। जिले के हटा नगर में कुछ दुकानदारों द्वारा लाखों रुपए की टैक्स चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को भी हटा नगर की एक प्रतिष्ठित निजी फर्म पर जीएसटी और एंटी-ई विजन की ब्यूरो टीम ने छापेमार कार्रवाई की, कार्रवाई में बड़े पैमाने पर लेनदेन और रिटर्न में गड़बड़ियां पाई गईं हैं. निजी फर्म पर सतना और दमोह की 22 सदस्यीय टीमों ने सुबह से छापेमार कार्रवाई शुरू की जो देर रात तक जारी रही.

GST टीम प्रभारी विजय पांडे के नेतृत्व में सतना और दमोह की 22 सदस्यीय टीम ने जय बजरंग फर्म पर दुकान और गोदामों में ऑटो पार्ट्स, ऑइल आदि सामग्री से जुड़े दस्तावेज और लेनदेन की जांच शुरू की, जांच के दौरान ही फर्म संचालक द्वारा अपनी गलती स्वीकार करते हुए करीब 62 लाख 50 हजार की रिटर्न राशि पेनाल्टी सहित ऑनलाइन जमा कराई गई, जिसमे संचालक के विरुद्ध धारा 67 (2) के तहत कार्रवाई की गई.

कार्रवाई के दौरान एंटी ई विजन ब्यूरो टीम के राज्यकर अधिकारी एसके साकेत ने जानकारी देते हुए बताया कि हटा के निजी ट्रेक्टर एंजेसी के संचालक ने पिछले तीन सालों से ऑनलाइन टैक्स नहीं भरा था और इसकी गलत जानकारी दी जा रही थी. जिसमे दमोह सतना की टीम द्वारा दस्तावेजों का बारीकि से अवलोकन किया गया, जिसमे 62 लाख 50 हजार रुपए टैक्स की हेराफेरी सामने आई है जो कि संचालक के द्वारा ऑनलाइन जमा कराई.

जांच अधिकारियो की मानें तो विभाग को जय बजरंग फर्म से जुड़े दस्तावेज और लेनदेन के मिलान में गड़बड़ियां की जानकारी के बाद आज कार्रवाई में कई विसंगतिया सामने आई है. शुरुआती जांच में फर्म द्वारा रिटर्न राशि जमा कराई गई है बाकी जांच जारी है, दुकानदार को 90 दिन का समय दिया गया है जो स्टॉक मिला है उसके टैक्स की गणना और मांग पत्र जारी करते हुए वैधानिक की कार्रवाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.