ETV Bharat / state

मंडी के उड़नदस्ते ने की अवैध अनाज ले जाते चार वाहनों पर कार्रवाई, 74 हजार रुपए कर वसूला - ETV bharat News

जबेरा मंडी समिति (Jabera Mandi Committee) की उड़नदस्ता टीम ने अवैध अनाज ले जाते 4 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की. टीम ने इन वाहनों चालक मंडी कर्मचारियों से 74 हजार रुपए कर के रुप में वसूले.

Action against illegal grains
अवैध अनाज के खिलाफ कार्रवाई
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 9:32 PM IST

दमोह। जबेरा मंडी समिति (Jabera Mandi Committee) में गठित उड़नदस्ते ने मंडी कर्मचारियों के चार वाहनों पर कार्रवाई कर 74,025 रुपए का टैक्स वसूला. यह कर्मचारी मंडी से अवैध तरीके से अनाज को बेचते थे. दरअसल कृषि मंडी बोर्ड सागर (Agricultural Market Board Sagar) के संयुक्त संचालक एसके कमरे के निर्देशन में उपज मंडी जबेरा ने अनाज के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए एक उड़नदस्ता टीम गठित की है. यह टीम क्षेत्र में लगातार कार्रवाई कर रही है.

चार वाहनों के खिलाफ की कार्रवाई

जबेरा मंडी समिति के वरिष्ट लिपिक ने बताया कि उड़नदस्ते ने अवैध अनाज (Illegal Grain) ले जाते हुए चार वाहनों पर कार्रवाई की है. जिसमें ग्राम सगोड़ी के सतीश राय के वाहन से 15 किवंटल मूंग, ग्राम ढोड़ा के कोदूसिंग के वाहन से 15 किवंटल चना जब्त कर दोनों वाहनों से 12,394 रुपए वसूले. वहीं जबलपुर के सुनील कुमार विश्वकर्मा के वाहन से 120 किवंटल गेहूं और सिहोरा के हरिओम विश्वकर्मा के वाहन से 259 किवंटल गेहूं जप्त कर दोनो से 61631 रुपए वसूल किए.

Hardware की दुकान पर अवैध भंडारण का आरोप, जवाब में छापेमार कार्रवाई

वाहनों से 74,025 रुपए कर वसूला

जानकारी देते हुए मंडी के वरिष्ठ लिपिक बसंत कुमार खरे ने बताया कि कुल 4 वाहनों से 74,025 रुपए कर वसूल किया गया. मंडी की इस कार्रवाई में प्रभारी सचिव मेहपाल सिंह ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक प्रिन्स नायक, मदन तिवारी, लिपिक श्रवण सिंह ठाकुर, गया प्रसाद सेन की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

दमोह। जबेरा मंडी समिति (Jabera Mandi Committee) में गठित उड़नदस्ते ने मंडी कर्मचारियों के चार वाहनों पर कार्रवाई कर 74,025 रुपए का टैक्स वसूला. यह कर्मचारी मंडी से अवैध तरीके से अनाज को बेचते थे. दरअसल कृषि मंडी बोर्ड सागर (Agricultural Market Board Sagar) के संयुक्त संचालक एसके कमरे के निर्देशन में उपज मंडी जबेरा ने अनाज के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए एक उड़नदस्ता टीम गठित की है. यह टीम क्षेत्र में लगातार कार्रवाई कर रही है.

चार वाहनों के खिलाफ की कार्रवाई

जबेरा मंडी समिति के वरिष्ट लिपिक ने बताया कि उड़नदस्ते ने अवैध अनाज (Illegal Grain) ले जाते हुए चार वाहनों पर कार्रवाई की है. जिसमें ग्राम सगोड़ी के सतीश राय के वाहन से 15 किवंटल मूंग, ग्राम ढोड़ा के कोदूसिंग के वाहन से 15 किवंटल चना जब्त कर दोनों वाहनों से 12,394 रुपए वसूले. वहीं जबलपुर के सुनील कुमार विश्वकर्मा के वाहन से 120 किवंटल गेहूं और सिहोरा के हरिओम विश्वकर्मा के वाहन से 259 किवंटल गेहूं जप्त कर दोनो से 61631 रुपए वसूल किए.

Hardware की दुकान पर अवैध भंडारण का आरोप, जवाब में छापेमार कार्रवाई

वाहनों से 74,025 रुपए कर वसूला

जानकारी देते हुए मंडी के वरिष्ठ लिपिक बसंत कुमार खरे ने बताया कि कुल 4 वाहनों से 74,025 रुपए कर वसूल किया गया. मंडी की इस कार्रवाई में प्रभारी सचिव मेहपाल सिंह ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक प्रिन्स नायक, मदन तिवारी, लिपिक श्रवण सिंह ठाकुर, गया प्रसाद सेन की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.