दमोह। जिले के ग्राम अथाई में साइलो केंद्र का शुभारंभ 15 अप्रैल को किया गया. जिसे लेकर यहां पर प्रशासन के द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था में भी की गई हैं और किसानों को एसएमएस के आधार पर खरीदी किए जाने की प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से रात के 8:00 बजे तक होगी.
वही गेहूं खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करने के दौरान यहां पर प्रशासन की ओर से एसएमएस के माध्यम से किसानों को बुलाने की प्रक्रिया शुरू की गई है, लेकिन पहले ही दिन दो-तीन किसान ही यहां पर पहुंचे. उनमें से कई किसान ऐसे हैं, जिनका अनाज कम है और उनको परिवहन के लिए पूरा वाहन लेकर आना होगा, ऐसे हालात में भी किसान नहीं पहुंचे हैं.
हालांकि खरीदी केंद्रों पर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है और सेनिटाइजिंग की व्यवस्था यहां पर रखी गई है. साथ ही किसानों की फसल को तत्काल तोल कर खरीदी करने की प्रक्रिया भी की जा रही है. साइलो केंद्र में पदस्थ अधिकारी ने बताया की खरीदी के कुछ दिन बाद उनके खातों में पैसा भेजे जाने की व्यवस्था भी की गई है.