दमोह। पथरिया में आबकारी टीम ने एएचपी प्रधानमंत्री आवासों में अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है. आवास योजना के तहत बन रहे मकान प्रशासन और शासन की लापरवाही की वजह से वैसे भी लोगों तक नही पहुंच रहे, उस पर यह शराब तस्करों द्वारा बड़े स्तर पर शराब बनाई जा रही थी.
प्रधानमंत्री आवास का काम चल रहा है, यहां पर कई मजदूर भी रहते हैं. इनके अलावा यहां पर चौकीदारों का रुकना भी होता है. ऐसे में यहां अवैध शराब के आने पर कई सवाल खड़े होते हैं. वहीं इस बारे में नगर परिषद के सीएमओ प्रेम सिंह चौहान का कहना है कि अभी वह बिल्डिंग हैंडओवर नहीं हुई है, वहां पर बंसल ग्रुप द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि वहां पर जो भी कर्मचारी ड्यूटी पर रहते हैं, वह ठेकेदार के ही रहते हैं. आबकारी विभाग द्वारा यहां 45 लीटर शराब और 2000 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया. वहीं उपनिरीक्षक मधुसूदन दीवान ने कहा कि फिलहाल जांच की जा रही है. अभी अज्ञात पर मामला दर्ज किया जाएगा. लेकिन जल्द ही हम आरोपियों का पता लगा लेंगे.