दमोह। जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. दिवाकर पटेल ने मरीजों के परिजनों से परेशान होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बुधवार को एक बार फिर डॉक्टर के साथ अभद्रता, गाली-गलौज व मारपीट की गई. जिसके बाद डॉ दिवाकर ने सिविल सर्जन के नाम इस्तीफा सौंप दिया.
जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ दिवाकर पटेल के द्वारा इस्तीफा देने के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. हालांकि यह पहला मामला नहीं है जब जिला अस्पताल के डॉक्टरों के साथ अभद्रता व मारपीट की खबरें सामने आई हो.
करीब 15 दिन पहले एक कार्यक्रम के दौरान दमोह विधायक राहुल सिंह लोधी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ बयानबाजी की थी. जिसके बाद वहां पदस्थ डॉक्टर प्रहलाद पटेल ने इस्तीफा दे दिया था. जिला अस्पताल में वैसे भी डॉक्टरों की कमी है. ऐसे हालात में डॉक्टर द्वारा दिए जाने वाली इस्तीफे से अस्पताल की व्यवस्थाएं बिगड़ने की आशंका बढ़ गई है.