दमोह। अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले दमोह प्रशासन अलर्ट हो गया है. इसी कड़ी में हटा में बीती शाम सागर रेंज डीआईजी दीपक वर्मा और दमोह जिला एसपी विवेक सिंह ने गली-चौराहों पर जाकर आम लोगों, अलग-अलग समुदाय, धार्मिक संगठन और हर वर्गों के लोगों से चर्चा की. चर्चा के दौरान डीआईजी और एसपी ने फैसले पर संयम बरतने की अपील की. साथ ही एसडीपीओ और थाना प्रभारी को सतर्क और सजग रहने के निर्देश दिए.
सागर रेंज के डीआईजी दीपक वर्मा, दमोह के एसपी विवेक सिंह ने पुलिस थाने में एसडीपीओ सरिता उपाध्याय और थाना प्रभारी विजय मिश्रा को सजग और सतर्क रहने और असामाजिक तत्वों पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए. साथ ही मंदिर-मस्जिद चौराहे पर आम जन से चर्चा के दौरान डीआईजी दीपक वर्मा और दमोह एसपी विवेक सिंह ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति माहौल खराब करने की कोशिश करता है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. वहीं उपस्थित लोगों से अधिकारियों ने अमन-चैन बरकरार रखने की अपील की.
धार्मिक कमेंट पर एडवाइजरी जारी, पूरे जिले में धारा 144 लागू
दमोह प्रशासन ने जिले में सोशल मीडिया पर होने वाले धार्मिक कमेंट पर एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि अयोध्या मंदिर, मस्जिद या फिर सांप्रदायिक कमेंट सोशल मीडिया पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. वहीं पूरे जिले में धारा 144 भी लागू कर दी गई है.