ETV Bharat / state

दो दिन बाद पास के ही कुएं में मिला लापता छात्र का शव - mp news

सिंगपुर गांव में दो दिन पहले लापता हुए छात्र का शव गांव के पास एक कुएं में मिला है. जिससे पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई. मृतक छात्र दो दिन पहले स्कूल से लापता हो गया था.

दो दिन बाद कुए मिला लापता छात्र का शव
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 11:56 PM IST

दमोह। जबेरा थाना क्षेत्र के सिंगपुर गांव में दो दिन पहले लापता हुए छात्र का शव गांव के पास एक कुएं में मिला है. जिससे पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई. मृतक छात्र दो दिन पहले स्कूल से लापता हो गया था. जिसके बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी.

मृतक चमन गांव के हायर सेकेंड्री स्कूल में 10वीं का छात्र था. रोजाना की तरह चमन स्कूल गया था. दोपहर दो बजे के करीब चमन अपना बैग स्कूल में छोड़कर गायब हो गया. छुट्टी के बाद भी जब वह घर नहीं पहुचा तो परिजन उसे ढूंढ़ते हुए स्कूल पहुंचे, जहां उसका बैग मिला, लेकिन चमन नहीं मिला. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

उसके बाद गांव के युवाओं ने टोली बनाकर चमन को ढूढ़ना शुरु किया. जिसके बाद गांव से करीब एक किमी दूर खेरमाई के पास कुएं में चमन का शव उतराते हुए मिला. जिसके बाद पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए जबेरा भेज दिया है. वहीं मामले की जांच की जा रही है.

dead-body-of-missing-student-found-two-days-later
दो दिन बाद कुए मिला लापता छात्र का शव

चमन के पिता पान का व्यापार करते हैं, चमन उनका इकलौता बेटा था. चमन भी पिता के काम मे सहयोग के साथ कभी-कभी अपनी फुल्की की दुकान भी लगा लेता था. चमन की मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा है.

दमोह। जबेरा थाना क्षेत्र के सिंगपुर गांव में दो दिन पहले लापता हुए छात्र का शव गांव के पास एक कुएं में मिला है. जिससे पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई. मृतक छात्र दो दिन पहले स्कूल से लापता हो गया था. जिसके बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी.

मृतक चमन गांव के हायर सेकेंड्री स्कूल में 10वीं का छात्र था. रोजाना की तरह चमन स्कूल गया था. दोपहर दो बजे के करीब चमन अपना बैग स्कूल में छोड़कर गायब हो गया. छुट्टी के बाद भी जब वह घर नहीं पहुचा तो परिजन उसे ढूंढ़ते हुए स्कूल पहुंचे, जहां उसका बैग मिला, लेकिन चमन नहीं मिला. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

उसके बाद गांव के युवाओं ने टोली बनाकर चमन को ढूढ़ना शुरु किया. जिसके बाद गांव से करीब एक किमी दूर खेरमाई के पास कुएं में चमन का शव उतराते हुए मिला. जिसके बाद पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए जबेरा भेज दिया है. वहीं मामले की जांच की जा रही है.

dead-body-of-missing-student-found-two-days-later
दो दिन बाद कुए मिला लापता छात्र का शव

चमन के पिता पान का व्यापार करते हैं, चमन उनका इकलौता बेटा था. चमन भी पिता के काम मे सहयोग के साथ कभी-कभी अपनी फुल्की की दुकान भी लगा लेता था. चमन की मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा है.

Intro:सिंगपुर में दो दिन पूर्व लापता बालक का शव मिला

जबेरा-थानांतर्गत ग्राम सिंगपुर में दो दिन पूर्व स्कूल से लापता हुए छात्र चमन पिता रविशंकर चौरसिया उम्र करीब 16 वर्ष का शव गांव के पास कुए में उतरते हुए मिला है।जिससे पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई।प्राप्त जानकारी अनुसार सिंगपुर निवासी रविशंकर चौरसिया का 16 वर्षीय बालक चमन जो कि गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 10वी का छात्र था। रोज की तरह स्कूल पड़ने गया था।की अचानक दोपहर दो बजे करीब अपना बैग स्कूल में छोड़कर गायब हो गया।करीब 4:30 बजे स्कूल की छुट्टी हो गई किन्तु चमन घर नही पहुचा।चमन पिता उसे ढूढ़ते हुए स्कूल पहुचे।स्कूल के शिक्षक और चपरासी से सम्पर्क किया।तो चमन का बेग कक्षा में रखा मिला।अब चमन को ढूढ़ने परिवार के सदस्य एव स्कूल के शिक्षक लग गए।पिता ने बालक गुम की सूचना पुलिस को दी।सभी खोज में लग गए।आज पिता रविशंकर ने गांव के लोगो को एकत्रित कर चमन को ढूढ़ने सहयोग मांगा।गांव के युवाओं ने टोली बनाकर चमन की खोज प्रारम्भ की ।गांव से करीब एक किमी दूर खेरमाई के पास कुए में चमन का शव उतराते मिला।घटना की सूचना गांव सहित पुलिस के पास पहुची।तो कुए के पास भीड़ एकत्रित हो गई।पुलिस ने अपनी प्रारंभिक कार्यवाही में शव का पँचनामा बनाकर शव पीएम के लिए जबेरा भेज दिया।छात्र चमन के अचानक स्कूल से गायब होने एव दो दिन बाद गांव के बाहर कुए में शव मिलना सभी के लिए एक पहेली सा बन गया है।वही चौकी प्रभारी शुचि गोस्वामी ने घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी है।पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लेकर सूक्ष्मता से जांच प्रारम्भ कर दी है।

अपने पिता का एकलौता पुत्र था-ग्रामवासियो से प्राप्त जानकारी अनुसार रविशंकर चौरसिया का एक पुत्र चमन एव एक अन्य पुत्री है।पिता पान की खेती कर छोटा मोटा व्यापार करता था।चमन भी पिता के काम मे सहयोग के साथ कभी कभी अपनी फुल्की की दुकान भी लगा लेता था।अभी दो दिन पूर्व ग्राम में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार में चमन ने भी अपनी दुकान दो पैसा कमाने खोली थी।अब चमन की मौत के बाद परिवार का सहारा छिन्न गया है।पूरा गांव एव स्कूल प्रशासन घटना सुनकर स्तब्ध हैBody:सिंगपुर में दो दिन पूर्व लापता बालक का शव मिला

जबेरा-थानांतर्गत ग्राम सिंगपुर में दो दिन पूर्व स्कूल से लापता हुए छात्र चमन पिता रविशंकर चौरसिया उम्र करीब 16 वर्ष का शव गांव के पास कुए में उतरते हुए मिला है।जिससे पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई।प्राप्त जानकारी अनुसार सिंगपुर निवासी रविशंकर चौरसिया का 16 वर्षीय बालक चमन जो कि गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 10वी का छात्र था। रोज की तरह स्कूल पड़ने गया था।की अचानक दोपहर दो बजे करीब अपना बैग स्कूल में छोड़कर गायब हो गया।करीब 4:30 बजे स्कूल की छुट्टी हो गई किन्तु चमन घर नही पहुचा।चमन पिता उसे ढूढ़ते हुए स्कूल पहुचे।स्कूल के शिक्षक और चपरासी से सम्पर्क किया।तो चमन का बेग कक्षा में रखा मिला।अब चमन को ढूढ़ने परिवार के सदस्य एव स्कूल के शिक्षक लग गए।पिता ने बालक गुम की सूचना पुलिस को दी।सभी खोज में लग गए।आज पिता रविशंकर ने गांव के लोगो को एकत्रित कर चमन को ढूढ़ने सहयोग मांगा।गांव के युवाओं ने टोली बनाकर चमन की खोज प्रारम्भ की ।गांव से करीब एक किमी दूर खेरमाई के पास कुए में चमन का शव उतराते मिला।घटना की सूचना गांव सहित पुलिस के पास पहुची।तो कुए के पास भीड़ एकत्रित हो गई।पुलिस ने अपनी प्रारंभिक कार्यवाही में शव का पँचनामा बनाकर शव पीएम के लिए जबेरा भेज दिया।छात्र चमन के अचानक स्कूल से गायब होने एव दो दिन बाद गांव के बाहर कुए में शव मिलना सभी के लिए एक पहेली सा बन गया है।वही चौकी प्रभारी शुचि गोस्वामी ने घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी है।पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लेकर सूक्ष्मता से जांच प्रारम्भ कर दी है।

अपने पिता का एकलौता पुत्र था-ग्रामवासियो से प्राप्त जानकारी अनुसार रविशंकर चौरसिया का एक पुत्र चमन एव एक अन्य पुत्री है।पिता पान की खेती कर छोटा मोटा व्यापार करता था।चमन भी पिता के काम मे सहयोग के साथ कभी कभी अपनी फुल्की की दुकान भी लगा लेता था।अभी दो दिन पूर्व ग्राम में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार में चमन ने भी अपनी दुकान दो पैसा कमाने खोली थी।अब चमन की मौत के बाद परिवार का सहारा छिन्न गया है।पूरा गांव एव स्कूल प्रशासन घटना सुनकर स्तब्ध हैConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.