दमोह। जबेरा थाना क्षेत्र के सिंगपुर गांव में दो दिन पहले लापता हुए छात्र का शव गांव के पास एक कुएं में मिला है. जिससे पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई. मृतक छात्र दो दिन पहले स्कूल से लापता हो गया था. जिसके बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी.
मृतक चमन गांव के हायर सेकेंड्री स्कूल में 10वीं का छात्र था. रोजाना की तरह चमन स्कूल गया था. दोपहर दो बजे के करीब चमन अपना बैग स्कूल में छोड़कर गायब हो गया. छुट्टी के बाद भी जब वह घर नहीं पहुचा तो परिजन उसे ढूंढ़ते हुए स्कूल पहुंचे, जहां उसका बैग मिला, लेकिन चमन नहीं मिला. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
उसके बाद गांव के युवाओं ने टोली बनाकर चमन को ढूढ़ना शुरु किया. जिसके बाद गांव से करीब एक किमी दूर खेरमाई के पास कुएं में चमन का शव उतराते हुए मिला. जिसके बाद पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए जबेरा भेज दिया है. वहीं मामले की जांच की जा रही है.
![dead-body-of-missing-student-found-two-days-later](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4492160_th.jpg)
चमन के पिता पान का व्यापार करते हैं, चमन उनका इकलौता बेटा था. चमन भी पिता के काम मे सहयोग के साथ कभी-कभी अपनी फुल्की की दुकान भी लगा लेता था. चमन की मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा है.