ETV Bharat / state

Woman Kills Mother in Law: सास ने बहु को मोबाइल पर देर रात तक बात करने से रोका, कपड़े धोने की मोगरी से बहु ने पीटकर मार डाला

दमोह में एक कलयुगी बहू ने अपनी सास की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद घटना को हादसे का रूप देने का नाटक करते हुए पति को घर बुलाकर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है. (Woman Kills Mother in Law) हत्या के लिए जो वस्तु बहु ने इस्तेमाल किया उसे स्थानीय भाषा में मोगरी कहते हैं जिसका इस्तेमाल कपड़े धोने के लिए किया जाता है.

Daughter in Law killed Mother in Law
दमोह में सास की हत्या
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 6:22 PM IST

दमोह। मोबाइल की ऐसी लत की एक बहू ने अपनी सास की हत्या कर दी. मोबाइल पर बात करते समय सास उसे ताने देती थी. बुधवार को भी सास ने फोन पर बात करते समय बहू को टोका. इसके बाद बहू को इतना गुस्सा आया कि उसने सास को मोगरी से तब तक पीटा, जब तक की उसकी जान नहीं चली गई. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. (Daughter in Law killed Mother in Law)

बहू ने पीट-पीटकर की सास की हत्या: घटना दमोह के हटा ब्लॉक के कौड़िया गांव की है. 19 साल की बहू चाइना बर्मन अकसर फोन पर बात करती रहती थी. मायके वालों से दिनभर बात करना सास नन्नीबाई(47) को पसंद नहीं था. वे उसे फोन पर कम बात करने और घर के कामों पर ध्यान देने को कहा करती थी. इसे लेकर आए दिन दोनों में झगड़ा होता था. बुधवार को भी दोनों में इसी बात को लेकर कहासुनी हुई. चाइना ने मोगरी उठाई और सास को पीटना शुरू कर दिया. गंभीर चोटें लगने से नन्नीबाई की मौत हो गई.

झूठी कहानी गढ़ लिखाई रिपोर्ट: मृतका का बेटा अजय बर्मन ने अपनी मां की संदिग्ध हालत में मौत होने की सूचना पुलिस को दी थी. जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच की. इसमें पता चला कि मृतका के शरीर पर चोट के निशान थे. मृतका के बेटे ने पुलिस को बताया कि वो मजदूरी करने गया था. इस दौरान उसकी पत्नी ने फोन कर बताया कि मां बाहर से घायल होकर आई हैं. इसके बाद जब घर पहुंचा, तब तक मां की मौत हो चुकी थी. (Daughter in Law killed Mother in Law)

दामाद ने चाकू से की सास की हत्या, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

पुलिस ने 24 घंटे के अंदर महिला को पकड़ा: सारी जानकारी लेने के बाद पुलिस ने यह हत्याकांड की गुत्थी 24 घंटे के अंदर ही सुलझा ली है. पुलिस को संदेह होने पर बहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. तब उसने हत्या करना कबूल किया. पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बहू चाइना बर्मन ने पुलिस को बताया कि उसकी सास छोटी छोटी बात पर झगड़ा करती थी. रात में मोबाइल पर बात करने को लेकर विवाद हुआ था. सास ने उसके पति से शिकायत की जिस पर उसके पति ने मोबाइल भी छीन लिया था. सुबह फिर जब विवाद हुआ तो आरोपी बहू ने कपड़े धोने वाली मोगरी से सास के सिर और मुंह पर हमला किया, जिससे सास नन्नी बाई की मौत हो गई. (Woman Kills Mother in Law)

दमोह। मोबाइल की ऐसी लत की एक बहू ने अपनी सास की हत्या कर दी. मोबाइल पर बात करते समय सास उसे ताने देती थी. बुधवार को भी सास ने फोन पर बात करते समय बहू को टोका. इसके बाद बहू को इतना गुस्सा आया कि उसने सास को मोगरी से तब तक पीटा, जब तक की उसकी जान नहीं चली गई. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. (Daughter in Law killed Mother in Law)

बहू ने पीट-पीटकर की सास की हत्या: घटना दमोह के हटा ब्लॉक के कौड़िया गांव की है. 19 साल की बहू चाइना बर्मन अकसर फोन पर बात करती रहती थी. मायके वालों से दिनभर बात करना सास नन्नीबाई(47) को पसंद नहीं था. वे उसे फोन पर कम बात करने और घर के कामों पर ध्यान देने को कहा करती थी. इसे लेकर आए दिन दोनों में झगड़ा होता था. बुधवार को भी दोनों में इसी बात को लेकर कहासुनी हुई. चाइना ने मोगरी उठाई और सास को पीटना शुरू कर दिया. गंभीर चोटें लगने से नन्नीबाई की मौत हो गई.

झूठी कहानी गढ़ लिखाई रिपोर्ट: मृतका का बेटा अजय बर्मन ने अपनी मां की संदिग्ध हालत में मौत होने की सूचना पुलिस को दी थी. जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच की. इसमें पता चला कि मृतका के शरीर पर चोट के निशान थे. मृतका के बेटे ने पुलिस को बताया कि वो मजदूरी करने गया था. इस दौरान उसकी पत्नी ने फोन कर बताया कि मां बाहर से घायल होकर आई हैं. इसके बाद जब घर पहुंचा, तब तक मां की मौत हो चुकी थी. (Daughter in Law killed Mother in Law)

दामाद ने चाकू से की सास की हत्या, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

पुलिस ने 24 घंटे के अंदर महिला को पकड़ा: सारी जानकारी लेने के बाद पुलिस ने यह हत्याकांड की गुत्थी 24 घंटे के अंदर ही सुलझा ली है. पुलिस को संदेह होने पर बहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. तब उसने हत्या करना कबूल किया. पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बहू चाइना बर्मन ने पुलिस को बताया कि उसकी सास छोटी छोटी बात पर झगड़ा करती थी. रात में मोबाइल पर बात करने को लेकर विवाद हुआ था. सास ने उसके पति से शिकायत की जिस पर उसके पति ने मोबाइल भी छीन लिया था. सुबह फिर जब विवाद हुआ तो आरोपी बहू ने कपड़े धोने वाली मोगरी से सास के सिर और मुंह पर हमला किया, जिससे सास नन्नी बाई की मौत हो गई. (Woman Kills Mother in Law)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.