दमोह। लॉकडाउन के दौरान खाद्य सामानों की कालाबाजारी बढ़ गई है. सोमवार को दमोह कृषि उपज मंडी प्रशासन ने गेहूं से भरे 6 ट्रक जब्त किए हैं, जिन्हें अवैध रूप से परिवहन कर के शहर ही नहीं राज्य से बाहर भेजा जा रहा था. मामले की जानकारी लगने के बाद मंडी प्रशासन के द्वारा ट्रकों को मंडी में रखवाया गया है. वही मंडी प्रशासन मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कह रहा है.
मंडी प्रशासन ने जब्त किए गेहूं से भरे 6 ट्रक, अवैध रूप से हो रहा था परिवहन - lockdown in Damoh
दमोह की मंडी प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप गेहूं का परिवहन कर रहे 6 ट्रक जब्त किए हैं. इन ट्रकों के जरिए गेंहू की कालाबाजारी की जा रही थी.
दमोह में गेंहू की कालाबाजारी
दमोह। लॉकडाउन के दौरान खाद्य सामानों की कालाबाजारी बढ़ गई है. सोमवार को दमोह कृषि उपज मंडी प्रशासन ने गेहूं से भरे 6 ट्रक जब्त किए हैं, जिन्हें अवैध रूप से परिवहन कर के शहर ही नहीं राज्य से बाहर भेजा जा रहा था. मामले की जानकारी लगने के बाद मंडी प्रशासन के द्वारा ट्रकों को मंडी में रखवाया गया है. वही मंडी प्रशासन मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कह रहा है.