दमोह। जिला मुख्यालय से लगे अथाई बरबटी साइलो केंद्र में एक साथ करीब 300 किसान उपज बेचने पहुंच गए. सोसायटी से 1 दिन में 6 किसानों को बुलाया जाना था, लेकिन मैसेज भेजने में हुई गलती के चलते यहां पर सैकड़ों किसान एक साथ पहुंच गए. अब यहां पर भारी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉली लिए किसान परेशान हो रहे हैं. किसानों की फसल तोले जाने को अब 2 दिन का वक्त लगेगा.
दरअसल अनाज खरीदी केंद्र से किसानों को बुलाने के लिए SMS भेजा जाता है. कोरोना संक्रमण के चलते एक सोसायटी के एक बार में 6 किसानों को SMS किए जाते हैं. लेकिन गलती के चलते 40 किसानों को मैसेज हो गए. साइलों केंद्र से 19 सोसायटी जुड़ी हुई हैं. ऐसे हालात में यहां पर करीब 300 किसान एक साथ पहुंच गए.
जिससे लाइन लगाकर यह किसान अब अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. इन किसानों की उपज लेने के बाद आगामी मैसेज किए जाएंगे. छोटी सी गलती के चलते यहां पर किसानों का मजमा लग गया. किसानों ने कहा कि वे भोजन और पानी के लिए परेशान हो रहे हैं.