ETV Bharat / state

कोरोना से जंग- दीवारों पर संदेश लिखकर ग्रमीणों को कर रहे जागरूक - writing message on wall in Damoh

कोरोना वायरस के लोकर देश के ग्रामीण इलाकों में अभी भी काफी जानकारी नहीं है, लोग अफवाह और अंधविश्वास में पड़ जाते हैं, ऐसे में दमोह जिले के पथरिया के दो भाइयों ने लोगों को जागरूक करने के लिए दीवार पर संदेश लिखने का अभियान चलाया है.

Corona philanthropy Youth aware of villagers writing message on wall in Damoh
दीवार पर संदेश लिखकर ग्रमीणो को कर रहे जागरूक
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 1:13 PM IST

दमोह। कोरोना वायरस के लोकर ग्रामीण इलाको में अभी भी काफी जानकारी नहीं है, लोग अफवाह और अंधविश्वास में पड़ जाते हैं, ऐसे में दमोह जिले के पथरिया के दो भाइयों ने लोगों को जागरूक करने के लिए दीवार पर संदेश लिखने का अभियान चलाया है. ऐसा समय मे घर से निकलना मतलब खतरे को न्यौता देने जैसा है, तब इन युवाओं को खुद को सुरक्षित रख लोगों के लिए इस तरह के चलाए जा रहे अभियान को इलाके काफी सराहा भी जा रहा है.

दीवार पर संदेश लिखकर ग्रमीणो को कर रहे जागरूक

दीवारों पर लिख रहे ज्ञान की बात

कनारी गांव के इन युवाओं ने गांव में सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ गांव में कोरोना को गंभीरता से ना लेने वाले ग्रामीणों को मूर्ख के साथ-साथ गांव और परिवार का दुश्मन जैसे वाक्यों से पूरे गांव की दीवारों को रंग दिया है. युवाओं का कहना है कि ग्राम पंचायतों को कोरोना के बारे में दिया जाने वाला पैसा बिना मतलब के पूरियां बांटने में खपा दिया जा रहा है, अगर लोगों को जानकारी दी जाए तो वो खुद को बचाने में काफी हद तक सक्षम हैं.

बता दें कि देश मे अब तक 50 से अधिक लोगों की कोरोना की वजह से जान जा चुकी है. वहीं देश में 2600 से ज्यादा लोग कोरोना का शिकार हो चुके हैं. वहीं देश की जनता हर हाल में इससे लड़ने को तैयार है. लेकिन जागरूकता की कमी कई बार खतरे को साथ ले आती है. ऐसे में इन युवाओं की पहल सराहनीय है.

दमोह। कोरोना वायरस के लोकर ग्रामीण इलाको में अभी भी काफी जानकारी नहीं है, लोग अफवाह और अंधविश्वास में पड़ जाते हैं, ऐसे में दमोह जिले के पथरिया के दो भाइयों ने लोगों को जागरूक करने के लिए दीवार पर संदेश लिखने का अभियान चलाया है. ऐसा समय मे घर से निकलना मतलब खतरे को न्यौता देने जैसा है, तब इन युवाओं को खुद को सुरक्षित रख लोगों के लिए इस तरह के चलाए जा रहे अभियान को इलाके काफी सराहा भी जा रहा है.

दीवार पर संदेश लिखकर ग्रमीणो को कर रहे जागरूक

दीवारों पर लिख रहे ज्ञान की बात

कनारी गांव के इन युवाओं ने गांव में सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ गांव में कोरोना को गंभीरता से ना लेने वाले ग्रामीणों को मूर्ख के साथ-साथ गांव और परिवार का दुश्मन जैसे वाक्यों से पूरे गांव की दीवारों को रंग दिया है. युवाओं का कहना है कि ग्राम पंचायतों को कोरोना के बारे में दिया जाने वाला पैसा बिना मतलब के पूरियां बांटने में खपा दिया जा रहा है, अगर लोगों को जानकारी दी जाए तो वो खुद को बचाने में काफी हद तक सक्षम हैं.

बता दें कि देश मे अब तक 50 से अधिक लोगों की कोरोना की वजह से जान जा चुकी है. वहीं देश में 2600 से ज्यादा लोग कोरोना का शिकार हो चुके हैं. वहीं देश की जनता हर हाल में इससे लड़ने को तैयार है. लेकिन जागरूकता की कमी कई बार खतरे को साथ ले आती है. ऐसे में इन युवाओं की पहल सराहनीय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.