दमोह। कोरोना वायरस के लोकर ग्रामीण इलाको में अभी भी काफी जानकारी नहीं है, लोग अफवाह और अंधविश्वास में पड़ जाते हैं, ऐसे में दमोह जिले के पथरिया के दो भाइयों ने लोगों को जागरूक करने के लिए दीवार पर संदेश लिखने का अभियान चलाया है. ऐसा समय मे घर से निकलना मतलब खतरे को न्यौता देने जैसा है, तब इन युवाओं को खुद को सुरक्षित रख लोगों के लिए इस तरह के चलाए जा रहे अभियान को इलाके काफी सराहा भी जा रहा है.
दीवारों पर लिख रहे ज्ञान की बात
कनारी गांव के इन युवाओं ने गांव में सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ गांव में कोरोना को गंभीरता से ना लेने वाले ग्रामीणों को मूर्ख के साथ-साथ गांव और परिवार का दुश्मन जैसे वाक्यों से पूरे गांव की दीवारों को रंग दिया है. युवाओं का कहना है कि ग्राम पंचायतों को कोरोना के बारे में दिया जाने वाला पैसा बिना मतलब के पूरियां बांटने में खपा दिया जा रहा है, अगर लोगों को जानकारी दी जाए तो वो खुद को बचाने में काफी हद तक सक्षम हैं.
बता दें कि देश मे अब तक 50 से अधिक लोगों की कोरोना की वजह से जान जा चुकी है. वहीं देश में 2600 से ज्यादा लोग कोरोना का शिकार हो चुके हैं. वहीं देश की जनता हर हाल में इससे लड़ने को तैयार है. लेकिन जागरूकता की कमी कई बार खतरे को साथ ले आती है. ऐसे में इन युवाओं की पहल सराहनीय है.