दमोह। पूरे मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. शासन-प्रशासन अपनी ओर से सख्ती बढ़ा रहा है और लोगों से भारत सरकार के नियमों का पालन करने की लगातार अपील कर रहा है. लेकिन उसके बाद भी लोग लापरवाही कर रहे हैं. कोरोना वायरस देश में अपने पैर पसार चुकी है. मध्यप्रदेश में भी दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज आते जा रहे हैं.
दमोह जिले के पथरिया का वार्ड क्रमांक 4 यज्ञशाला मोहल्ला इस समय चर्चा में बना हुआ है. क्योंकि रविवार रात पथरिया में दो व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन किया गया. सागर से मिली प्रारंभिक जानकारी के आधार पर पथरिया में आज दो व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट कराया गया.
एसडीएम भारती मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दोनों व्यक्ति मुंबई से एक वाहन के द्वारा आए थे. इनका एक साथी सागर में ठहर गया जोकि कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया. जिसकी आधिकारिक पुष्टि भी की गई.
इस व्यक्ति की ट्रेवल्स हिस्ट्री निकाली जाने के बाद पथरिया के दो युवकों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रेफर कर दिया गया. दोनो व्यक्तियों का सैंपल भेज दिया गया है. इसी को लेकर दमोह कलेक्टर तरूण राठी और पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान आज पथरिया क्वॉरेंटाइन सेंटर निरीक्षण करने पहुंचे.