दमोह। जिले में जबेरा-नेहरू युवा केंद्र की तरफ से विकास खंड स्तरीय युवा संसद का आयोजन बंशीपुर गांव में किया गया, ये कार्यक्रम युवा समन्वयक सौरभ श्रीवास्तव के निर्देशन में सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर रतन लाल दुबे, पंचम सिंह ठाकुर मौजूद रहे. इस मौके पर वक्ताओं ने युवाओं को कौशल विकास योजना की जानकारी दी.
इस मौके पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी मेघा दुबे ने बताया कि 22-26 फरवरी 2020 तक दमोह जिले के सभी विकासखंडों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें युवाओं की भूमिका मुख्य रहेगी. साथ ही युवा संसद के दौरान संचालन का अवसर ग्रामीण युवाओं को मिलेगा.
वक्ता सोहन सेन ने स्थानीय मुद्दे और उनमें युवाओं की भूमिकाओं के बारे में बताया, वहीं जुगल शर्मा ने ग्रामीण विकास, सामाजिक शिक्षा, भाईचारा, पंथनिरपेक्ष, सामाजिक सद्भावना की जानकारी दी. इस बीच प्रियंका ठाकुर ने स्वच्छता को लेकर अपने विचार रखें और अंजलि विश्वकर्मा ने आदर्श गांव के बारे में जानकारी दी.