ETV Bharat / state

निर्दलीय प्रत्याशी वैभव लोधी के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की कार्रवाई की मांग - Union Minister of State for Culture and Tourism Prahlad Singh Patel

निर्दलीय प्रत्याशी वैभव सिंह लोधी की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है.

Independent candidate Vaibhav Lodhi
निर्दलीय प्रत्याशी वैभव लोधी
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 11:01 PM IST

दमोह। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. जिसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी वैभव सिंह के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है. बीजेपी सांसद प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं ने आज उप निर्वाचन अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर कार्यवाई की मांग की है. इन दिनों चुनाव के दौरान राजनीतिक पारा और भी बढ़ गया है. आरोप-प्रत्यारोप के साथ अब एक दूसरे पर एफआईआर दर्ज कराने के मामले भी सामने आ रहे हैं. इस बार मामला वैभव सिंह से जुड़ा हुआ है. भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह के चचेरे भाई वैभव सिंह लोधी, चप्पल चुनाव चिन्ह लेकर दमोह चुनाव मैदान में हैं. चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए एक बयान दिया था. जिसके विरोध में आज सांसद प्रतिनिधि मंडल ने उप निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर वैभव सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

CM शिवराज सिंह ने मेरी सुरक्षा मेरा मास्क कैंपेन के तहत शुरु किया अभियान

क्या कहा ज्ञापन में

ज्ञापन में कहा गया है कि निर्दलीय प्रत्याशी वैभव सिंह लोधी ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उक्त टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायर ल हो रहा है. उनके इस वीडियो और बयान से जाति विशेष में विद्वेष फैलाया जा रहा है. वैभव सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है.

निर्दलीय प्रत्याशी वैभव लोधी

क्या कहा था वैभव लोधी ने

दो दिन पहले वैभव सिंह ने जबेरा विधानसभा के ग्राम शाखा में महिलाओं की पिटाई के मामले में कहा था कि जबेरा और दमोह विधायक राहुल सिंह लोधी, केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल जिम्मेदार हैं. उसके बाद भी महिला की शिकायत दर्ज नहीं की गई. मामले में लोगों ने इंटरेस्ट नहीं लिया.

बीजेपी ने की एफआईआर की मांग

इस संबंध में वैभव सिंह लोधी का कहना है कि जब आप प्रतिनिधि चुन जाते हैं तो आप की जवाबदारी और भी अधिक बढ़ जाती है. यह लोग जातिवाद फैला रहे हैं. किसी एक जाति के वोट से सांसद विधायक नहीं चुने गए सभी जातियों का उसमें योगदान है उसके बाद भी उनकी बात नहीं सुनी जाती. आज दमोह में बिजली, पानी, सड़क, रोजगार की समस्या है तो क्या यह राजनीतिक 'नपुंसकता' नहीं है? यदि उन्हें लगता है तो वह मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दें.

दमोह। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. जिसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी वैभव सिंह के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है. बीजेपी सांसद प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं ने आज उप निर्वाचन अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर कार्यवाई की मांग की है. इन दिनों चुनाव के दौरान राजनीतिक पारा और भी बढ़ गया है. आरोप-प्रत्यारोप के साथ अब एक दूसरे पर एफआईआर दर्ज कराने के मामले भी सामने आ रहे हैं. इस बार मामला वैभव सिंह से जुड़ा हुआ है. भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह के चचेरे भाई वैभव सिंह लोधी, चप्पल चुनाव चिन्ह लेकर दमोह चुनाव मैदान में हैं. चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए एक बयान दिया था. जिसके विरोध में आज सांसद प्रतिनिधि मंडल ने उप निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर वैभव सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

CM शिवराज सिंह ने मेरी सुरक्षा मेरा मास्क कैंपेन के तहत शुरु किया अभियान

क्या कहा ज्ञापन में

ज्ञापन में कहा गया है कि निर्दलीय प्रत्याशी वैभव सिंह लोधी ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उक्त टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायर ल हो रहा है. उनके इस वीडियो और बयान से जाति विशेष में विद्वेष फैलाया जा रहा है. वैभव सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है.

निर्दलीय प्रत्याशी वैभव लोधी

क्या कहा था वैभव लोधी ने

दो दिन पहले वैभव सिंह ने जबेरा विधानसभा के ग्राम शाखा में महिलाओं की पिटाई के मामले में कहा था कि जबेरा और दमोह विधायक राहुल सिंह लोधी, केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल जिम्मेदार हैं. उसके बाद भी महिला की शिकायत दर्ज नहीं की गई. मामले में लोगों ने इंटरेस्ट नहीं लिया.

बीजेपी ने की एफआईआर की मांग

इस संबंध में वैभव सिंह लोधी का कहना है कि जब आप प्रतिनिधि चुन जाते हैं तो आप की जवाबदारी और भी अधिक बढ़ जाती है. यह लोग जातिवाद फैला रहे हैं. किसी एक जाति के वोट से सांसद विधायक नहीं चुने गए सभी जातियों का उसमें योगदान है उसके बाद भी उनकी बात नहीं सुनी जाती. आज दमोह में बिजली, पानी, सड़क, रोजगार की समस्या है तो क्या यह राजनीतिक 'नपुंसकता' नहीं है? यदि उन्हें लगता है तो वह मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.