दमोह। मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले बीजेपी के बड़ा मलहरा से प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह लोधी को इंफेक्शन के चलते दमोह से भोपाल रेफर किया गया है. प्रद्युम्न सिंह लोधी नागरिक आपूर्ति निगम के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. साथ ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद विधायक पद से इस्तीफा भी दिए थे.
बड़ा मलहरा में इन दिनों प्रद्युम्न सिंह लोधी चुनाव प्रचार में व्यस्त भी हैं. इससे पहले उन्हें इंफेक्शन के चलते दमोह के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने के चलते उन्हें इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है.
दमोह के बड़ा मलहरा से बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह लोधी के दोनों फेफड़ों में इन्फेक्शन के चलते उन्हें देर रात इलाज के लिए दमोह के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल उन्हें भोपाल रेफर किया गया है. इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया कि प्रदुम्न सिंह लोधी की हालत ठीक है. लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते हैं उन्हें रेफर किया गया है.