ETV Bharat / state

लाखों का बिल बकाया, काटा नल जल योजना का कनेक्शन - Transformer not yet installed

तीन हजार से अधिक आबादी वाले ग्राम पंचायत में बिजली का बिल न जमा किए जाने पर नल- जल योजना कनेक्शन काट दिया गया है. जिससे ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या हो रही है. गांव में सौ से अधिक नल- जल योजना के तहत घरेलू कनेक्शन हैं.

Bill of millions outstanding, connection of Kata Nal Water Scheme
लाखों का बिल बकाया
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 12:44 AM IST

दमोह। जबेरा के ग्राम पंचायत बीजाडोंगरी में लाखों रूपए का बिल बकाया होने पर बिजली विभाग ने बंद पड़े ट्रांसफार्मर को नहीं बदला. जिसके चलते ग्रामीणों को सामने पेय जल का संकट आ गया है. छह महीने से अधिका का समय बीत जाने के बाद भी अबतक ट्रांसफार्मर नहीं रखा गया.

Villagers have to bring water away
दूर लाना पड़ रहा ग्रामीणों को पानी

बीजाडोंगरी में लाखों का रूपए का बिजली का बिल बकाया होने पर विभाग ने विद्युत कनेक्शन काट दिया है. जिससे गांव में चलने वाली नल जल योजना का कनेक्शन भी बंद पड़ा है. जिसके चलते ग्रामीमों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ा रहा है.

सौ से ज्यादा नल- जल के कनेक्शन

गांव में 100 से अधिक नल- जल योजना के घरेलू कनेक्शन हैं. जिसमें तीन हजार ग्रामीण रहते हैं. पेयजल आपूर्ति बंद होने से नल जल कनेक्शन धारकों को हर महीने 100 रूपए का भुगतान करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि 6 महीने पहले नल-जल योजना का ट्रांसफार्मर जल गया और लाखों का बिजली बकाया होने से ट्रांसफार्मर नहीं रखा गया.

Tap water scheme closed
बंद पड़ा नल- जल योजना

1 लाख रूपए से अधिक का बिल बाकी

तेजगढ़ विद्युत वितरण केंद्र के कनिष्ठ यंत्री शैलेंद्र सिंह ने बताया कि 3 साल से ग्राम पंचायत के द्वारा बिजली बिल नहीं भरा गया. साथ ही 1 लाख 29 हजार रूपए पंप कनेक्शन का बिल बकाया है. बिल जमा करने के बाद ही ग्राम पंचायत को नया ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराया जाएगा.

वहीं ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत अध्यक्ष पर आरोप लगाया कि एक महीने पहले ही नल जल योजना को चालू करने के नाम पर पैसे वसूल लिए गए हैं.

दमोह। जबेरा के ग्राम पंचायत बीजाडोंगरी में लाखों रूपए का बिल बकाया होने पर बिजली विभाग ने बंद पड़े ट्रांसफार्मर को नहीं बदला. जिसके चलते ग्रामीणों को सामने पेय जल का संकट आ गया है. छह महीने से अधिका का समय बीत जाने के बाद भी अबतक ट्रांसफार्मर नहीं रखा गया.

Villagers have to bring water away
दूर लाना पड़ रहा ग्रामीणों को पानी

बीजाडोंगरी में लाखों का रूपए का बिजली का बिल बकाया होने पर विभाग ने विद्युत कनेक्शन काट दिया है. जिससे गांव में चलने वाली नल जल योजना का कनेक्शन भी बंद पड़ा है. जिसके चलते ग्रामीमों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ा रहा है.

सौ से ज्यादा नल- जल के कनेक्शन

गांव में 100 से अधिक नल- जल योजना के घरेलू कनेक्शन हैं. जिसमें तीन हजार ग्रामीण रहते हैं. पेयजल आपूर्ति बंद होने से नल जल कनेक्शन धारकों को हर महीने 100 रूपए का भुगतान करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि 6 महीने पहले नल-जल योजना का ट्रांसफार्मर जल गया और लाखों का बिजली बकाया होने से ट्रांसफार्मर नहीं रखा गया.

Tap water scheme closed
बंद पड़ा नल- जल योजना

1 लाख रूपए से अधिक का बिल बाकी

तेजगढ़ विद्युत वितरण केंद्र के कनिष्ठ यंत्री शैलेंद्र सिंह ने बताया कि 3 साल से ग्राम पंचायत के द्वारा बिजली बिल नहीं भरा गया. साथ ही 1 लाख 29 हजार रूपए पंप कनेक्शन का बिल बकाया है. बिल जमा करने के बाद ही ग्राम पंचायत को नया ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराया जाएगा.

वहीं ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत अध्यक्ष पर आरोप लगाया कि एक महीने पहले ही नल जल योजना को चालू करने के नाम पर पैसे वसूल लिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.