दमोह। शहर में शुरू हुये भारीतयम कार्यक्रम पर राजनीति हावी दिखी क्योंकि प्रदेश सरकार की मंशा पर रविवार से शुरू हुये कार्यक्रम में स्थानीय विधायक कार्यक्रम से नदारद रहे, जबकि बीजेपी के पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. खास बात ये रही कि प्रशासन ने भीड़ जुटाने के लिये जो कड़े इंतजाम किये थे, वह कार्यक्रम के दौरान दिखायी नहीं दिये. कार्यक्रम में आधी से ज्यादा कुर्सियां खाली ही रहीं.
दरअसल, पुलवामा हमले में शहीद हुये जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिये भारतीयम कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें प्रशासन ने राजनीतिक दलों को भी शामिल होने का आग्रह किया था. स्थानीय विधायक के पहुंचने से पहले पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया कार्यक्रम में पहुंच गये थे.
काफी देर इंतजार करने के बाद जब कांग्रेस विधायक वहां नहीं पहुंचे तो जयंत मलैया ने कार्यक्रम का शुभारंभ कर दिया. कार्यक्रम के दौरान पुलवामा में शहीद हुये वीरों को नमन किया गया. साथ ही देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति हुई. 400 लोगों की क्षमता वाले मानस भवन में आधी से ज्यादा कुर्सियां खाली ही रहीं. लोगों की कम उपस्थिति कार्यक्रम को फ्लॉप करती नजर आई.