ETV Bharat / state

वेब सीरीज 'बारात' से बुंदेली सभ्यता को सहेजने का प्रयास - Damoh News

बुंदेलखंड की सभ्यता, संस्कृति को सहेजने और बुंदेलखंडी भाषा को लोगों के सामने लाने के लिए बुंदेलखंडी भाषा में बन रही वेब सीरीज 'बारात' नेटफ्लिक्स और अमेज़न जैसे बड़े प्लेटफार्म पर रिलीज होगी. इस वेब सीरीज की शूटिंग सिग्रामपुर में की जा रही है.

Shooting of web series 'Baaraat'
वेब सीरीज 'बारात' की शूटिंग
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 10:48 PM IST

दमोह। बुंदेलखंड की धरा पर मुंबई जैसी फिल्मी दुनिया की कला देखी जा रही है. दमोह जिले के सिग्रामपुर में पर्यटक पॉइंट, हसीन वादियों के बीच और बुंदेलखंडी वातावरण में बुंदेलखंडी वेब सीरीज 'बारात' की शूटिंग की जा रही है. जिसमें रोहिणी नायक प्रड्यूसर की भूमिका निभा रही हैं.

वेब सीरीज 'बारात' की शूटिंग
  • बुंदेलखंडी भाषा सामने लाने का प्रयास

रोहिणी नायक उनका कहना है कि बुंदेलखंड की सभ्यता, संस्कृति को सहेजने और बुंदेलखंडी भाषा को लोगों के सामने लाने के लिए मेरे पिता मुकेश नायक और हम लोगों ने कहानी को लॉकडाउन में लिखा है. इस फिल्म में पुराने समय में शादियों में होने वाली कॉमेडी को चित्रित किया गया है. यह वेब सीरीज सिग्रामपुर सहित आसपास के क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ा रही है. हमने इस मूवी में 150 के करीब मध्य प्रदेश के चुनिंदा कलाकारों को लिया है. जो रंगमंच के मंजे हुए कलाकार है. जिसमें 750 लोग क्राउड सीन में ग्रामीण अंचलों के पर्दे पर नजर आएंगे.

महेश्वर को सिनेमा स्कोप में दिखाने के लिए चार्ज फिक्स

  • बड़े ओटीटी प्लेजफार्म पर होगी रिलीज

इस वेब सीरीज में साउथ से लाए विशेष रेड हीलियम कैमरे पर शूट की जा रही है. साथ ही मुंबई के विशेष टेक्नीशियन द्वारा लाइटिंग की व्यवस्था अरेंज की गई है. यह मध्य प्रदेश एक ऐसी वेब सीरीज है जिसमें महिला डारेक्टर द्वारा इतने बिग बजट में वेब सीरीज तैयार की जा रही है. विपिक्षा प्रोडक्शन पहले भी फ़िल्म बना चुका है जिसमें आलोक नाथ जैसे कलाकारों ने काम किया है. यह वेब सीरीज बड़े ओटीटी प्लेजफार्म पर नजर आएगी. इस वेब सीरीज में लाइन प्रोड्यूसर दमोह जिले के चंदू राय और एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर मिताली सिंह बघेल है.

दमोह। बुंदेलखंड की धरा पर मुंबई जैसी फिल्मी दुनिया की कला देखी जा रही है. दमोह जिले के सिग्रामपुर में पर्यटक पॉइंट, हसीन वादियों के बीच और बुंदेलखंडी वातावरण में बुंदेलखंडी वेब सीरीज 'बारात' की शूटिंग की जा रही है. जिसमें रोहिणी नायक प्रड्यूसर की भूमिका निभा रही हैं.

वेब सीरीज 'बारात' की शूटिंग
  • बुंदेलखंडी भाषा सामने लाने का प्रयास

रोहिणी नायक उनका कहना है कि बुंदेलखंड की सभ्यता, संस्कृति को सहेजने और बुंदेलखंडी भाषा को लोगों के सामने लाने के लिए मेरे पिता मुकेश नायक और हम लोगों ने कहानी को लॉकडाउन में लिखा है. इस फिल्म में पुराने समय में शादियों में होने वाली कॉमेडी को चित्रित किया गया है. यह वेब सीरीज सिग्रामपुर सहित आसपास के क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ा रही है. हमने इस मूवी में 150 के करीब मध्य प्रदेश के चुनिंदा कलाकारों को लिया है. जो रंगमंच के मंजे हुए कलाकार है. जिसमें 750 लोग क्राउड सीन में ग्रामीण अंचलों के पर्दे पर नजर आएंगे.

महेश्वर को सिनेमा स्कोप में दिखाने के लिए चार्ज फिक्स

  • बड़े ओटीटी प्लेजफार्म पर होगी रिलीज

इस वेब सीरीज में साउथ से लाए विशेष रेड हीलियम कैमरे पर शूट की जा रही है. साथ ही मुंबई के विशेष टेक्नीशियन द्वारा लाइटिंग की व्यवस्था अरेंज की गई है. यह मध्य प्रदेश एक ऐसी वेब सीरीज है जिसमें महिला डारेक्टर द्वारा इतने बिग बजट में वेब सीरीज तैयार की जा रही है. विपिक्षा प्रोडक्शन पहले भी फ़िल्म बना चुका है जिसमें आलोक नाथ जैसे कलाकारों ने काम किया है. यह वेब सीरीज बड़े ओटीटी प्लेजफार्म पर नजर आएगी. इस वेब सीरीज में लाइन प्रोड्यूसर दमोह जिले के चंदू राय और एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर मिताली सिंह बघेल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.