ETV Bharat / state

विधायक रामबाई के देवर ने किया सरेंडर, देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में है आरोपी

देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में एक आरोपी ने सरेंडर किया है. जिसे कोर्ट ने दमोह कोतवाली को पांच दिन की रिमांड पर सौंपा है. आरोपी विधायक का देवर है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Mar 26, 2019, 11:47 PM IST


दमोह। जिले के चर्चित कांग्रेसी नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में नया मोड़ आया है. मंगलवार को जिला न्यायालय में एक आरोपी ने सरेंडर किया है. गौर करने वाली बात यह है कि आरोपी कोई और नहीं बल्कि दबंग विधायक रामबाई सिंह का देवर है.


दमोह के जिला व सत्र न्यायालय में उस समय बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया, जब पता चला कि देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले के आरोपी ने सरेंडर किया है. आरोपी खुद सीजीएम कोर्ट में पेश हुआ. आरोपी चंदू, विधायक रामबाई का देवर है. वहीं कोतवाली पुलिस के पहुंचने के बाद हटा पुलिस ने भी कोर्ट से आरोपी चंदू को रिमांड में देने की अपील की है.


वहीं कोर्ट ने दमोह कोतवाली पुलिस को 5 दिन की रिमांड पर चंदू सिंह को सौंप दिया. पुलिस के मुताबिक दूसरे मामलों में भी चंदू की तलाश थी. देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में आरोपी पर 25 हजार रुपए का ईनाम रखा गया था. हालांकि पुलिस की गिरफ्त से अभी भी 6 आरोपी बाहर हैं.

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया और उनके बेटे पर हमला हुआ था, जहां देवेंद्र चौरसिया की मौके पर ही मौत हो गई थी और बेटे की गंभीर हालत के चलते उसे जबलपुर रैफर कर दिया गया था. वहीं इस मामले में विधायक रामबाई सिंह के पति और देवर पर हत्या का आरोप आया था, जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में फूट-फूटकर रोते हुए रामबाई ने कहा था कि अगर उसका पति और देवर आरोपी निकला तो वह खुदकुशी कर लेगी.


दमोह। जिले के चर्चित कांग्रेसी नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में नया मोड़ आया है. मंगलवार को जिला न्यायालय में एक आरोपी ने सरेंडर किया है. गौर करने वाली बात यह है कि आरोपी कोई और नहीं बल्कि दबंग विधायक रामबाई सिंह का देवर है.


दमोह के जिला व सत्र न्यायालय में उस समय बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया, जब पता चला कि देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले के आरोपी ने सरेंडर किया है. आरोपी खुद सीजीएम कोर्ट में पेश हुआ. आरोपी चंदू, विधायक रामबाई का देवर है. वहीं कोतवाली पुलिस के पहुंचने के बाद हटा पुलिस ने भी कोर्ट से आरोपी चंदू को रिमांड में देने की अपील की है.


वहीं कोर्ट ने दमोह कोतवाली पुलिस को 5 दिन की रिमांड पर चंदू सिंह को सौंप दिया. पुलिस के मुताबिक दूसरे मामलों में भी चंदू की तलाश थी. देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में आरोपी पर 25 हजार रुपए का ईनाम रखा गया था. हालांकि पुलिस की गिरफ्त से अभी भी 6 आरोपी बाहर हैं.

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया और उनके बेटे पर हमला हुआ था, जहां देवेंद्र चौरसिया की मौके पर ही मौत हो गई थी और बेटे की गंभीर हालत के चलते उसे जबलपुर रैफर कर दिया गया था. वहीं इस मामले में विधायक रामबाई सिंह के पति और देवर पर हत्या का आरोप आया था, जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में फूट-फूटकर रोते हुए रामबाई ने कहा था कि अगर उसका पति और देवर आरोपी निकला तो वह खुदकुशी कर लेगी.

Intro:कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में एक आरोपी कोर्ट में पेश

आरोपी चंदू सिंह को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया

दबंग विधायक रामबाई सिंह का देवर है आरोपी चंदू सिंह

Anchor. दमोह जिले के चर्चित कांग्रेसी नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में एक आरोपी ने मंगलवार को जिला न्यायालय में सरेंडर कर दिया. यह आरोपी दबंग विधायक रामबाई सिंह का देवर है. अभी तक मुख्य आरोपियों में से केवल एक आरोपी ही पुलिस की गिरफ्त में आया है. जबकि कुछ अन्य आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले पर पुलिस ने 5 दिन की रिमांड लेकर आरोपी से पूछताछ करने के लिए अनुमति ली है.


Body:Vo. दमोह के जिला एवं सत्र न्यायालय में उस समय बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया, जब मालूम चला कि कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले का एक प्रमुख आरोपी चंदू सिंह सीजीएम कोर्ट में स्वयं ही पेश हो गया है. वहीं कोतवाली पुलिस के पहुंचने के बाद हटा थाना पुलिस ने भी पहुंचकर कोर्ट से आरोपी चंदू से को अपनी रिमांड में देने की अपील की. वहीं कोर्ट ने दमोह कोतवाली पुलिस को 5 दिन की रिमांड पर चंदू सिंह को सौंप दिया. एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि हमारी डिमांड पर 5 दिन की न्यायिक हिरासत में चंदू सिंह को लिया गया है. जो देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड का प्रमुख आरोपी भी है. वहीं इसके अलावा अन्य मामलों में भी चंदू सिंह की तलाश थी. मालूम हो कि देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में इस आरोपी पर ₹25000 का इनाम भी था. वही इसके पहले भाजपा नेता एवं पथरिया कृषि उपज मंडी अध्यक्ष खरग राम पटेल के साथ मारपीट के मामले में भी चंदू सिंह की तलाश थी. वहीं अन्य मामलों में चंदू सिंह पहले से ही जमानत पर है. ऐसे में सात आरोपियों में से चंदू सिंह द्वारा स्वयं सरेंडर करने पर पुलिस ने कुछ राहत की सांस जरूर ली है. लेकिन पुलिस के सामने अभी भी छह अन्य प्रमुख आरोपियों को पकड़ना चुनौती बना हुआ है.

बाइट - विवेक लाल एडिशनल एसपी दमोह


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.