दमोह। मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकास खण्ड जबेरा की ओर से ग्रामीण रोजगार के लिए युवतियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. इसमें फैशन डिजाइन-सिलाई कोर्स के लिए दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना जबलपुर की ओर से निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. आजीविका मिशन के ग्राम प्रभारी सत्येंद्र सिंह एवं प्रबंधक आशुतोष तिवारी की मदद से भेजा गया.
आजीविका मिशन के ग्राम प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कराके इनका जॉब प्लेसमेंट किया जायेगा, इन्हें फैशन डिजाइनिंग में रोजगार के अवसर मिलेंगे. इनका स्किल डेवलपमेंट, मशीनरी ज्ञान, कप्यूटर ज्ञान के साथ-साथ इनकी अंग्रेजी पर भी काम किया जाएगा.
अभी कोर्स के लिए 12 लड़कियों को सेंटर भेजा गया है, उनके परिजन भी सेंटर का मुआयना कर चुके हैं. मिशन के प्रबंधक आशुतोष तिवारी ने बताया कि आजीविका मिशन की ओर से सैकड़ों महिलाओं और बालिकाओं को प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार उपलब्ध कराया गया है और आगे भी मिशन अपने काम में लगा रहेगा.