ETV Bharat / state

दमोह में एक साथ मिले 22 कोरोना मरीज, मचा हड़कंप

दमोह जिले में एक बार फिर से कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जहां एक साथ कुल 22 मामले सामने आए हैं. ऐसे में लगातार बढ़ रही संक्रमित मरीजों की संख्या ने प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग को टेंशन में डाल दिया है.

corona positive patients found
कोरोना मरीज आए सामने
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 9:57 PM IST

दमोह। जिले में एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है, जो लगातार सामने आ रहा है. ऐसे में 5 अगस्त यानी बुधवार को एक साथ 22 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनकी संख्या आगामी दिनों में और भी बढ़ सकती है. जिस तरह से मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग सहित प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई हैं.

बुधवार को सामने आए कुल 22 कोरोना केस में 14 पुरूष और 8 महिलाएं शामिल हैं. पॉजिटिव पाए गए पुरूषों में 8 साल, 13 साल, 16 साल, 17 साल, 22 साल, 29 साल, 31 साल, 37 साल, 39 साल, 43 साल, 47 साल, 50 साल, 55 साल और 72 वर्ष शामिल है. इस प्रकार 8 पॉजिटिव महिलाओं में 16 साल, 26 साल, 27 साल, 28 साल, 30 साल, 60 साल, 64 साल और 48 वर्ष शामिल है.

पाए गए कुल 22 कोरोना मरीजों में आजाद वार्ड हटा से 1, महुंआखेड़ा से 1, सदगुंवा से 2, जामुनखेड़ा-तेन्दूखेड़ा से 1, सारांगपुर पटेरा से 1, पथरिया से 1, सिविल वार्ड नंबर-09 से 1, गढ़ी मोहल्ला बजरिया वार्ड नंबर-01 से 1, पठानी मोहल्ला वार्ड नंबर-08 हिण्डोरिया से 1, डीएच दमोह से 3, बजरिया वार्ड नंबर-08 से 1, महावीर वार्ड नंबर-02 से 1, सिविल वार्ड नंबर-04 से 3, सिविल वार्ड नंबर-07 से 1, मिशन कम्पाउंड से वार्ड नंबर-02 से 1 और नरसिंहगढ़ क्षेत्र से 1 मरीज पॉजिटिव आया है. यह संपूर्ण जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संगीता त्रिवेदी द्वारा दी गई है.

शुरुआती दिनों में जहां जिला मुख्यालय के कुछ इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे. वहीं अब हर एक इलाके से कोरोना मरीज मिल रहे हैं. पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में आगामी दिनों में यह संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. जहां यह खतरा जिला मुख्यालय, कस्बाई इलाकों सहित ग्रामीण अंचल में मंडरा सकता है.

दमोह। जिले में एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है, जो लगातार सामने आ रहा है. ऐसे में 5 अगस्त यानी बुधवार को एक साथ 22 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनकी संख्या आगामी दिनों में और भी बढ़ सकती है. जिस तरह से मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग सहित प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई हैं.

बुधवार को सामने आए कुल 22 कोरोना केस में 14 पुरूष और 8 महिलाएं शामिल हैं. पॉजिटिव पाए गए पुरूषों में 8 साल, 13 साल, 16 साल, 17 साल, 22 साल, 29 साल, 31 साल, 37 साल, 39 साल, 43 साल, 47 साल, 50 साल, 55 साल और 72 वर्ष शामिल है. इस प्रकार 8 पॉजिटिव महिलाओं में 16 साल, 26 साल, 27 साल, 28 साल, 30 साल, 60 साल, 64 साल और 48 वर्ष शामिल है.

पाए गए कुल 22 कोरोना मरीजों में आजाद वार्ड हटा से 1, महुंआखेड़ा से 1, सदगुंवा से 2, जामुनखेड़ा-तेन्दूखेड़ा से 1, सारांगपुर पटेरा से 1, पथरिया से 1, सिविल वार्ड नंबर-09 से 1, गढ़ी मोहल्ला बजरिया वार्ड नंबर-01 से 1, पठानी मोहल्ला वार्ड नंबर-08 हिण्डोरिया से 1, डीएच दमोह से 3, बजरिया वार्ड नंबर-08 से 1, महावीर वार्ड नंबर-02 से 1, सिविल वार्ड नंबर-04 से 3, सिविल वार्ड नंबर-07 से 1, मिशन कम्पाउंड से वार्ड नंबर-02 से 1 और नरसिंहगढ़ क्षेत्र से 1 मरीज पॉजिटिव आया है. यह संपूर्ण जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संगीता त्रिवेदी द्वारा दी गई है.

शुरुआती दिनों में जहां जिला मुख्यालय के कुछ इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे. वहीं अब हर एक इलाके से कोरोना मरीज मिल रहे हैं. पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में आगामी दिनों में यह संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. जहां यह खतरा जिला मुख्यालय, कस्बाई इलाकों सहित ग्रामीण अंचल में मंडरा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.