ETV Bharat / state

एक ही परिवार के 11 लोग हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार, शरद पूर्णिमा पर खाया था लड्डू का प्रसाद - दमोह न्यूज

दमोह के लखनपुर में लड्डू का प्रसाद खाने से एक ही परिवार के 11 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए. परिवार ने शरद पूर्णिमा के मौके पर पर मावे से बना लड्डू का प्रसाद खाया था.

एक ही परिवार के 11 लोग हुए बीमार
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 12:40 PM IST

Updated : Oct 14, 2019, 2:20 PM IST

दमोह। जिले के लखनपुर में फूड पॉइजनिंग से एक ही परिवार के 11 लोग बीमार हो गए हैं, जिसमें सात बच्चे, दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सभी ने शरद पूर्णिमा के मौके पर मावे से बना लड्डू का प्रसाद खाया था.

एक ही परिवार के 11 लोग हुए बीमार

बता दें कि लखनपुर में रहने वाले यादव परिवार में शरद पूर्णिमा के मौके पर महिलाओं ने पूजन के लिए मावे से लड्डू बनाए थे. रात में पूजा के बाद इन लड्डुओं का प्रसाद घर में बांटा गया, लेकिन ये पता नहीं था कि जिस मावा से लड्डू बनाए गए, वो जहरीला था. प्रसाद खाते ही एक-एक कर बच्चों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी. जिसके बाद महिलाएं और पुरुष भी इसके शिकार हो गए.

परिवार में एक साथ 11 लोगों के बीमार होने के बाद देर रात उन्हें दमोह के जिला अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों के मुताबिक दो बच्चों की हालत ज्यादा गंभीर थी, लेकिन इलाज के बाद अब सबकी स्थिति सामान्य बनी हुई है. पीड़ित परिवार के मुताबिक उन्होंने अभाना गांव से मावा खरीदा था, जिससे लड्डू बनाया गया था.

दमोह। जिले के लखनपुर में फूड पॉइजनिंग से एक ही परिवार के 11 लोग बीमार हो गए हैं, जिसमें सात बच्चे, दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सभी ने शरद पूर्णिमा के मौके पर मावे से बना लड्डू का प्रसाद खाया था.

एक ही परिवार के 11 लोग हुए बीमार

बता दें कि लखनपुर में रहने वाले यादव परिवार में शरद पूर्णिमा के मौके पर महिलाओं ने पूजन के लिए मावे से लड्डू बनाए थे. रात में पूजा के बाद इन लड्डुओं का प्रसाद घर में बांटा गया, लेकिन ये पता नहीं था कि जिस मावा से लड्डू बनाए गए, वो जहरीला था. प्रसाद खाते ही एक-एक कर बच्चों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी. जिसके बाद महिलाएं और पुरुष भी इसके शिकार हो गए.

परिवार में एक साथ 11 लोगों के बीमार होने के बाद देर रात उन्हें दमोह के जिला अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों के मुताबिक दो बच्चों की हालत ज्यादा गंभीर थी, लेकिन इलाज के बाद अब सबकी स्थिति सामान्य बनी हुई है. पीड़ित परिवार के मुताबिक उन्होंने अभाना गांव से मावा खरीदा था, जिससे लड्डू बनाया गया था.

Intro: फ़ूड पॉयजनिंग का बड़ा मामला, एक ही परिवार के सात बच्चों सहित ग्यारह बीमार

शरद पूर्णिमा के दौरान दूषित मावा के लड्डू खाने से हुए बीमार 

दमोह. जिले में फ़ूड पॉयजनिंग का बड़ा मामला सामने आया है. जब दूषित मावा के लड्डू खाने से एक ही परिवार के ग्यारह लोग बीमार हुए है. इन लोगों में सात बच्चे है जबकि दो महिलायें और दो पुरुष भी पॉयजनिंग का शिकार हुए है. इन सभी लोगों ने यह लड्डू शरद पूर्णिमा के प्रसाद के रूप में खाए थे. जिसके बाद उनको फूड प्वाइजनिंग होने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


Body:दमोह जिले के लखनपुर मैं रहने वाले यादव परिवार में शरद पूर्णिमा के मौके पर महिलाओं ने पूजन के लिए मावा से बनने वाले लड्डू बनाये थे. रात में पूजा के बाद इन लड्डुओं का प्रसाद घर में बांटा गया. लेकिन ये पता नहीं था की जिस मावा से लड्डू बनाये गए वो जहरीला था. प्रसाद खाते ही एक एक कर बच्चों को उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी. फिर घर की दो महिलायें और पुरुष भी इसी तरह शिकार हुए. बड़े परिवार में एक साथ गयारह लोगों के बीमार होने के बाद देर रात उन्हें दमोह के जिला अस्पताल लाया गया. जहाँ डाक्टर उनका इलाज कर रहे है. डाक्टरों के मुताबिक़ दो बच्चों की हालत ज्यादा गंभीर थी, लेकिन इलाज के बाद अब सबकी स्थिति सामान्य बनी हुई है. पीड़ित परिवार के मुताबिक़ उन्होंने अभाना से ये मावा लिया था और उसी की वजह से ये सब हुआ. फिलहाल मध्यप्रदेश में मिलावटखोरों के खिलाफ चल रहे अभियान के बीच जहरीले मावे की वजह से हुई इस घटना के बाद कहीं ना कहीं प्रशासनिक अमले की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगे है.

बाइट- साधना यादव पीड़ित लखनपुर दमोह

बाइट- शरद यादव पीड़ित लखनपुर दमोह

बाइट- डॉ सुधीर आर्य चिकित्सक जिला अस्पताल दमोह
                     


Conclusion:शरद पूर्णिमा के दौरान बड़ी मात्रा में खोवे की बिक्री होती है. लेकिन इस बिक्री के दौरान दूषित मावे एवं मिलावट वाले मावे की बिक्री होने से फूड प्वाइजनिंग के हालात बनते हैं. प्रशासन जिला खाद्य अधिकारी के माध्यम से जांच की बात का दावा करता है. लेकिन यह प्रसाद ग्रहण किए जाने के बाद फूड प्वाइजनिंग के शिकार यह लोग प्रशासनिक तैयारियों की पोल खोलते हैं. इस तरह से बल्क में बिकने वाले दूषित मावा एवं मिलावट खोरो के खिलाफ कार्रवाई किया जाना लाजमी हो गया है.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह
Last Updated : Oct 14, 2019, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.