दमोह। पथरिया में दिनदहाड़े किसान के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया. किसान के बैग से 1 लाख 90 हजार रुपए लेकर चोर रफूचक्कर हो गया. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.
घटना दमोह के पथरिया पुलिस थाने की है, जहां दिनदहाड़े बीच बजार में एक एजेंसी के सामने से एक किसान की बाइक के टूल बॉक्स से बड़ी रकम लेकर चोर फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक बोतराई निवासी बद्री कुर्मी पथरिया मध्यांचल बैंक से 1 लाख 90 हजार लेकर अपने घर जाने वाले थे, लेकिन किसी काम से वह एक एजेंसी के सामने रुक गए.जहां से चोर ने बाइक के टूल बॉक्स से 1 लाख 90 हजार रुपए चोरी कर लिए और मौके से फरार हो गया. घटना एजेंसी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है.