छिंदवाड़ा। नगर पालिका निगम के वार्ड नंबर- 24 सोनपुर में रहने वाले परिवार पानी के लिए तरस रहे हैं. जलसंकट से जूझ रहे लोगों ने नगर निगम पहुंचकर हंगामा किया और अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा.
स्थानीय निवासियों का कहना है कि, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने हुए मकानों में रहते हैं, बावजूद इसके उन्हें लगभग 8-10 दिनों से पानी नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि, 'हम लोग बार- बार शिकायत करते हैं, लेकिन सुनवाई नहीं होती', खराब हुई मोटर को सुधार दिया गया है, फिर भी पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है.