छिंदवाड़ा। जिले के गुमगांव दावाझिरी गांव के ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने बताया कि थाना चांद के अंतर्गत उनके गांव में एक दबंग व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक सड़क और कुएं पर अतिक्रमण कर लिया गया, इसकी शिकायत ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से की है.
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में एक दबंग व्यक्ति द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर लिया गया, जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, साथ में ही सार्वजनिक कुएं पर भी दबंग ने अतिक्रमण कर लिया, जिसकी शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट में ग्रामीण पहुंचे और कलेक्टर से शिकायत की और उन्हें न्याय दिलाने की मांग की.