ETV Bharat / state

12वीं बोर्ड में नकल का वीडियो हुआ वायरल, संभागीय कमिश्रर ने दिए जांच के आदेश - छिंदवाड़ा में वीडियों वायरल

छिंदवाड़ा में 12 वीं की आखरी परीक्षा के दौरान छात्रों के खुलेआम बातचीत करने और नकल करने की घटना सामने आई है. इस दौरान किसी भी शिक्षक के कक्षा में नहीं होने की बात भी सामने आई है. जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने आगे की जांच शुरु कर दी है.

slips for cheating
नकल के लिए पर्ची
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 12:58 PM IST

छिंदवाड़ा। प्रदेश सहित छिन्दवाड़ा में 4 दिनों पहले बारहवीं कक्षा का आखरी पेपर था, लेकिन इस आखरी दिन के पेपर ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. केंद्र पर बीच परीक्षा में छात्र बेखौफ एक-दुसरे से बात करते और नकल करते नजर आए.

जिले में बारहवीं की वार्षिक परीक्षा का केंद्र बनाया गया था. परीक्षा केंद्र में हुई ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसने शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद परिक्षा केंद्र बनाएं जाने पर सवाल उठाए जा रहे हैं. इस परीक्षा केंद्र में कोई शिक्षक ड्यूटी पर तैनात नहीं दिखाई दे रहा है और परीक्षा के बीच, छात्र आपस में एक दूसरे से बात भी करते दिखाई दे रहे हैं. कुछ छात्र तो अपने जेब से पर्ची निकाल कर बेखौफ नकल करते भी पाए गए हैं.

मामले में जब छिन्दवाड़ा दौरे पर आए संभागीय कमिश्नर से बात की तो उन्होंने घटना की जांच की बात कही है. परीक्षा हॉल में नकल करते छात्रों का वीडियो वायरल हो रहा है. शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं.

जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगड़े ने मीडिया से चर्चा में बताया कि इस वीडियो के संबंध में कोई शिकायत तो नहीं मिली है, लेकिन वे खुद इसकी जांच करवा रहे हैं. जिसके लिए उन्होंने दो प्राचार्यों की टीम गठित की है जो जल्द ही वीडियो की सत्यता और मामले की जांच कर, जांच प्रतिवेदन सौपेंगे. जिसके बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है और उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

छिंदवाड़ा। प्रदेश सहित छिन्दवाड़ा में 4 दिनों पहले बारहवीं कक्षा का आखरी पेपर था, लेकिन इस आखरी दिन के पेपर ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. केंद्र पर बीच परीक्षा में छात्र बेखौफ एक-दुसरे से बात करते और नकल करते नजर आए.

जिले में बारहवीं की वार्षिक परीक्षा का केंद्र बनाया गया था. परीक्षा केंद्र में हुई ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसने शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद परिक्षा केंद्र बनाएं जाने पर सवाल उठाए जा रहे हैं. इस परीक्षा केंद्र में कोई शिक्षक ड्यूटी पर तैनात नहीं दिखाई दे रहा है और परीक्षा के बीच, छात्र आपस में एक दूसरे से बात भी करते दिखाई दे रहे हैं. कुछ छात्र तो अपने जेब से पर्ची निकाल कर बेखौफ नकल करते भी पाए गए हैं.

मामले में जब छिन्दवाड़ा दौरे पर आए संभागीय कमिश्नर से बात की तो उन्होंने घटना की जांच की बात कही है. परीक्षा हॉल में नकल करते छात्रों का वीडियो वायरल हो रहा है. शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं.

जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगड़े ने मीडिया से चर्चा में बताया कि इस वीडियो के संबंध में कोई शिकायत तो नहीं मिली है, लेकिन वे खुद इसकी जांच करवा रहे हैं. जिसके लिए उन्होंने दो प्राचार्यों की टीम गठित की है जो जल्द ही वीडियो की सत्यता और मामले की जांच कर, जांच प्रतिवेदन सौपेंगे. जिसके बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है और उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.