ETV Bharat / state

MP Chunav 2023 : VD शर्मा ने कसा तंज - कमलनाथ को CM बनने का फीवर, अब उनका और उनके परिवार का रिटायरमेंट तय है - कमलनाथ के बयान पर तंज

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर हमला करते हुए कहा कि वह अब कभी एमपी के सीएम नहीं बन पाएंगे. झूठे वादे करके एक बार बन गए थे. अब जनता कांग्रेस की झूठे वादों में फंसने वाली नही हैं. उन्होंने कहा कि कमलनाथ को सीएम बनने का बुखार आ रहा है.

VD Sharma taunted Kamal Nath
VD शर्मा ने कसा तंज - कमलनाथ को CM बनने का फीवर
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 8, 2023, 1:24 PM IST

VD शर्मा ने कसा तंज - कमलनाथ को CM बनने का फीवर

छिंदवाड़ा। कमलनाथ को उनके गढ़ में घेरने के लिए बीजेपी के दिग्गज नेता लगातार छिंदवाड़ा का दौरा कर रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री बनने का फीवर आता रहता है. अब उनका और उनके परिवार का रिटायरमेंट पक्का है. अब कमलनाथ का सीएम बनने का सपना कभी पूरा नहीं हो सकता. कांग्रेस को अपनी हार सामने दिख रही है. क्योंकि जनता ने फिर से बीजेपी सरकार बनाने का मन बना लिया है.

कमलनाथ के बयान पर तंज : बता दें कि एक दिन पहले कमलनाथ ने कहा था कि अब दूसरी पारी के लिए सिर्फ 28 दिन ही बचे हैं. फिर विकास का नया इतिहास बनेगा. इस पर वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ सीएम बनने का सपना दिन-रात देखते हैं. एक बार कमलनाथ ने सीएम बनकर जनता को बता दिया कि वो क्या कर सकते हैं. झूठी घोषणाएं करके एक बार सीएम बन गए लेकिन अब जनता हकीकत समझ चुकी है. कमलनाथ अब दोबारा कभी एमपी के सीएम नहीं बन सकते.

ये खबरें भी पढ़ें...

इंसान से गलतियां होती हैं : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अमरवाड़ा सीट से प्रत्याशी मोनिका भट्टी के प्रचार के लिए पहुंचे थे. वहीं इस दौरान उन्होंने मोनिका भट्टी के पिता मनमोहन शाह भट्टी की प्रतिमा लगाने की बात कही थी. इस मुद्दे को लेकर जब वीडी शर्मा से सवाल पूछा गया कि रावण की प्रतिमा स्थापित करने वाले और रामायण जलाने वाले की प्रतिमा लगाई जा रही है तो उन्होंने कहा कि इंसान है. गलतियां होती है. अब उनकी बेटी बीजेपी में शामिल हो गई है. वह विधायक बनकर अब जनता की सेवा करेंगे.

VD शर्मा ने कसा तंज - कमलनाथ को CM बनने का फीवर

छिंदवाड़ा। कमलनाथ को उनके गढ़ में घेरने के लिए बीजेपी के दिग्गज नेता लगातार छिंदवाड़ा का दौरा कर रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री बनने का फीवर आता रहता है. अब उनका और उनके परिवार का रिटायरमेंट पक्का है. अब कमलनाथ का सीएम बनने का सपना कभी पूरा नहीं हो सकता. कांग्रेस को अपनी हार सामने दिख रही है. क्योंकि जनता ने फिर से बीजेपी सरकार बनाने का मन बना लिया है.

कमलनाथ के बयान पर तंज : बता दें कि एक दिन पहले कमलनाथ ने कहा था कि अब दूसरी पारी के लिए सिर्फ 28 दिन ही बचे हैं. फिर विकास का नया इतिहास बनेगा. इस पर वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ सीएम बनने का सपना दिन-रात देखते हैं. एक बार कमलनाथ ने सीएम बनकर जनता को बता दिया कि वो क्या कर सकते हैं. झूठी घोषणाएं करके एक बार सीएम बन गए लेकिन अब जनता हकीकत समझ चुकी है. कमलनाथ अब दोबारा कभी एमपी के सीएम नहीं बन सकते.

ये खबरें भी पढ़ें...

इंसान से गलतियां होती हैं : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अमरवाड़ा सीट से प्रत्याशी मोनिका भट्टी के प्रचार के लिए पहुंचे थे. वहीं इस दौरान उन्होंने मोनिका भट्टी के पिता मनमोहन शाह भट्टी की प्रतिमा लगाने की बात कही थी. इस मुद्दे को लेकर जब वीडी शर्मा से सवाल पूछा गया कि रावण की प्रतिमा स्थापित करने वाले और रामायण जलाने वाले की प्रतिमा लगाई जा रही है तो उन्होंने कहा कि इंसान है. गलतियां होती है. अब उनकी बेटी बीजेपी में शामिल हो गई है. वह विधायक बनकर अब जनता की सेवा करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.