ETV Bharat / state

पांढुर्णा नगरपालिका की बैठक में हंगामा, नल कनेक्शन के प्रस्ताव को मिली हरी झंडी - Pandhurna municipality

छिंदवाड़ा में पांढुर्णा नगर परिषद की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. बैठक में नगर पालिका कर्मचारी के साथ हुई मारपीट का मुद्दा जोर शोर से छाया रहा. वहीं काफी बहस के बाद नल कनेक्शन के प्रस्ताव को भी हरी झंड़ी मिल गई. पढ़िए पूरी खबर.....

municipal meeting
नगर पालिका बैठक
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 2:07 AM IST

छिंदवाड़ा। पांढुर्णा नगर पालिका कार्यालय में आयोजित परिषद की बैठक काफी हंगामेदार रही. इस बैठक में कुल 10 विषय रखे गए थे, लेकिन इन सभी विषय में से 3 मुद्दों को लेकर कांग्रेस-भाजपा पार्षद और अध्यक्ष के बीच जमकर बहस हुई है. वहीं नगर पालिका कर्मचारी के साथ हुई मारपीट का मुद्दा भी जोर-शोर से छाया रहा.

नगरपालिका की बैठक में हुआ हंगामा

बैठक के दौरान नगर पालिका मैदान के बाउंड्रीवॉल का मुद्दा भी गरमाया. इसको लेकर कांग्रेस पार्षद ताहिर पटेल, किशोर धोटे और नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल और उपाध्यक्ष अरुण भोसले के बीच जमकर बहस हुई.

एक ओर कांग्रेस पार्षद नगर पालिका स्कूल की दीवाल से लगकर बाउंड्री वॉल निर्माण की मांग कर रहे थे. वहीं दूसरी ततरफ अध्यक्ष और उपाध्यक्ष मुख्य सड़क से 12 फिट से लगकर बाउंड्री वॉल बनाने की बात कह रहे थे. लंबी बहस के बाद इस प्रस्ताव को सभी पार्षदों ने पास कर दिया गया.

वहीं कांग्रेसी पार्षदों ने कचरा परिवहन में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया, जिसको लेकर एक टीम गठित गई. कुछ दिन पहले नगर पालिका कर्मचारी के साथ हुई मारपीट का मुद्दा भी बैठक में छाया रहा. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष ताहिर पटेल ने कहा कि अब तक 3 कर्मचारियों के साथ मारपीट हो चुकी है, फिर भी उनके हितों की रक्षा के लिए नगर पालिका प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है.

इसी प्रकार निजी नल कनेक्शन का मुद्दा भी छाया रहा, जिसको लेकर कांग्रेस पार्षदों ने नगरपालिका अध्यक्ष से 1 साल से नल कनेक्शन न देने को लेकर बहस की, जिसको लेकर अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि पाइप लाइन की टेस्टिंग में हुई देरी के कारण निजी नल कनेक्शन नहीं दिए गए हैं. बैठक में इस प्रस्ताव को सभी ने हरी झंडी देकर जल्द ऑनलाइन टेंडर जारी करने के बाद निजी नल कनेक्शन देने पर सहमति दी.

छिंदवाड़ा। पांढुर्णा नगर पालिका कार्यालय में आयोजित परिषद की बैठक काफी हंगामेदार रही. इस बैठक में कुल 10 विषय रखे गए थे, लेकिन इन सभी विषय में से 3 मुद्दों को लेकर कांग्रेस-भाजपा पार्षद और अध्यक्ष के बीच जमकर बहस हुई है. वहीं नगर पालिका कर्मचारी के साथ हुई मारपीट का मुद्दा भी जोर-शोर से छाया रहा.

नगरपालिका की बैठक में हुआ हंगामा

बैठक के दौरान नगर पालिका मैदान के बाउंड्रीवॉल का मुद्दा भी गरमाया. इसको लेकर कांग्रेस पार्षद ताहिर पटेल, किशोर धोटे और नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल और उपाध्यक्ष अरुण भोसले के बीच जमकर बहस हुई.

एक ओर कांग्रेस पार्षद नगर पालिका स्कूल की दीवाल से लगकर बाउंड्री वॉल निर्माण की मांग कर रहे थे. वहीं दूसरी ततरफ अध्यक्ष और उपाध्यक्ष मुख्य सड़क से 12 फिट से लगकर बाउंड्री वॉल बनाने की बात कह रहे थे. लंबी बहस के बाद इस प्रस्ताव को सभी पार्षदों ने पास कर दिया गया.

वहीं कांग्रेसी पार्षदों ने कचरा परिवहन में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया, जिसको लेकर एक टीम गठित गई. कुछ दिन पहले नगर पालिका कर्मचारी के साथ हुई मारपीट का मुद्दा भी बैठक में छाया रहा. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष ताहिर पटेल ने कहा कि अब तक 3 कर्मचारियों के साथ मारपीट हो चुकी है, फिर भी उनके हितों की रक्षा के लिए नगर पालिका प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है.

इसी प्रकार निजी नल कनेक्शन का मुद्दा भी छाया रहा, जिसको लेकर कांग्रेस पार्षदों ने नगरपालिका अध्यक्ष से 1 साल से नल कनेक्शन न देने को लेकर बहस की, जिसको लेकर अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि पाइप लाइन की टेस्टिंग में हुई देरी के कारण निजी नल कनेक्शन नहीं दिए गए हैं. बैठक में इस प्रस्ताव को सभी ने हरी झंडी देकर जल्द ऑनलाइन टेंडर जारी करने के बाद निजी नल कनेक्शन देने पर सहमति दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.