ETV Bharat / state

भांजे को मारने की मामा ने दी थी सुपारी, अवैध संबंध का है मामला - अवैध संबंध

मोहगांव थाना क्षेत्र के तिगांव में छात्र की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. मृतक रोहित हजारे को उसके मुंह बोले मामा ने ही 5 लाख रुपए की सुपारी देकर हत्या करवाई थी.

uncle-to-kill-nephew-gave-supari
मामा ने ही भांजे का कराया था कत्ल
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 11:57 PM IST

छिंदवाड़ा। मोहगांव थाना क्षेत्र के तिगांव में छात्र की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. मृतक रोहित हजारे को उसके मुंह बोले मामा ने ही 5 लाख रुपए की सुपारी देकर मरवाया था.

मामा ने ही भांजे का कराया था कत्ल

ये था पूरा मामला
गौरतलब है कि 22 दिसंबर को मर्राम के जंगल में 17 साल के रोहित हजारे की लाश मिली थी. एसपी मनोज राय ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में हत्या का मामला सामने आने पर पुलिस ने जांच की. जिसमें पता चला कि रोहित के मुंहबोले मामा सतीश और उसकी मां के अवैध संबंध थे. जिसकी जानकारी रोहित को लगने के बाद रोहित परिवार को बताने की धमकी देता था. इसी बात से गुस्साए मामा ने मुलताई के दो लोगों को रोहित की हत्या के लिए 5 लाख की सुपारी दी थी. सुपारी लेने वाले पवन परिहार और जगदीश धुर्वे 21 दिसंबर को सतीश की कार से रोहित को छिंदवाड़ा घुमाने के बहाने लाए और रात करीब 9 बजे लौटते समय जगदीश ने रस्सी से रोहित का गला घोट दिया और जंगल में फेंक दिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में उपयोग की गई कार को बरामद कर लिया है.

छिंदवाड़ा। मोहगांव थाना क्षेत्र के तिगांव में छात्र की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. मृतक रोहित हजारे को उसके मुंह बोले मामा ने ही 5 लाख रुपए की सुपारी देकर मरवाया था.

मामा ने ही भांजे का कराया था कत्ल

ये था पूरा मामला
गौरतलब है कि 22 दिसंबर को मर्राम के जंगल में 17 साल के रोहित हजारे की लाश मिली थी. एसपी मनोज राय ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में हत्या का मामला सामने आने पर पुलिस ने जांच की. जिसमें पता चला कि रोहित के मुंहबोले मामा सतीश और उसकी मां के अवैध संबंध थे. जिसकी जानकारी रोहित को लगने के बाद रोहित परिवार को बताने की धमकी देता था. इसी बात से गुस्साए मामा ने मुलताई के दो लोगों को रोहित की हत्या के लिए 5 लाख की सुपारी दी थी. सुपारी लेने वाले पवन परिहार और जगदीश धुर्वे 21 दिसंबर को सतीश की कार से रोहित को छिंदवाड़ा घुमाने के बहाने लाए और रात करीब 9 बजे लौटते समय जगदीश ने रस्सी से रोहित का गला घोट दिया और जंगल में फेंक दिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में उपयोग की गई कार को बरामद कर लिया है.

Intro:छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा की मोहगाँव थाना क्षेत्र के तिगांव में छात्र की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है । मृतक रोहित हजारे को उसके मुंह बोले मामा ने ही 5 लाख रुपए की सुपारी देकर मरवाया था।


Body:गौरतलब है कि 22 दिसंबर को मर्राम के जंगल में 17 साल के रोहित हजारे की लाश मिली थी, एसपी मनोज राय ने प्रेस वार्ता में बताया कि पीएम रिपोर्ट में हत्या का मामला सामने आने पर पुलिस ने जांच की जिसमें पता चला कि रोहित के मुंहबोले मामा मुलताई निवासी सतीश और उसकी मां के अवैध संबंध थे, जिसकी जानकारी रोहित को लगने के बाद रोहित परिवार को बताने की धमकी देता था । इसी बात से गुस्साए मुंह बोले मामा ने मुलताई के दो पवन परिहार और जगदीश धुर्वे को रोहित की हत्या के लिए पांच लाख की सुपारी दी थी, 21 दिसंबर को पवन और जगदीश ने सतीश की कार से रोहित को छिंदवाड़ा घुमाने के बहाने लाए और रात करीब 9 बजे लौटते समय जगदीश ने रस्सी से रोहित का गला घोट दिया और जंगल में फेंक दिए ।


Conclusion:पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में उपयोग की गई कार को बरामद किया है।

बाइट-मनोज कुमार राय,एसपी छिन्दवाड़ा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.