छिंदवाड़ा। जिले की चौरई तहसील में तुलसी जयंती के मौके पर एक हफ्ते तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ राज्य स्तरीय रामायण मंडल, सैला रंगोली आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है. लेकिन कोरोना काल के चलते इन कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. 21 दिवसीय रामायण पाठ के साथ सादगी से समिति ने कार्यक्रम का समापन किया.
![Tulsi Jayanti celebrations schedule postponed due to Corona era](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10:28:57:1595869137_mp-chh-01-tulsijyanti-raw-mpc10034_27072020214002_2707f_1595866202_771.jpg)
मध्यप्रदेश में तुलसी जयंती के अंतर्गत एकमात्र समारोह का आयोजन चौरई में पिछले 54 सालों से किया जाता रहा है. लेकिन कोरोना काल के चलते इस वर्ष आयोजित होने वाला राज्य स्तरीय कार्यक्रम रामायण मंडल, सैला नृत्य, जैसे तमाम आयोजन रद्द कर दिए गए. तुलसी जयंती के पूर्व से ही समिति द्वारा माता मंदिर में 21 दिवसीय रामायण पाठ किया जा रहा था. जिसका समापन सोमवार को हवन पूजन के साथ किया गया.
इस मौके पर नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी वेद प्रकाश चौरसिया द्वारा तुलसी जयंती समिति के सदस्य और माता मंदिर के व्यवस्थापक को प्रशस्ति पत्र भेंट देकर सम्मानित किया गया.समापन अवसर पर पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे, गंभीर सिंह चौधरी, वरिष्ठ नागरिक रामाधार गुप्ता, रमेश शुक्ला और नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे.