छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. छिंदवाड़ा में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं. इन मरीजों की हिस्ट्री से पता चला कि ये मरीज हैदराबाद और चेन्नई से लौटे हैं. अब कुल मरीजों की तादात बढ़कर 46 हो गई है, जिसमें से 22 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और दो मरीजों की मौत हो गई है.
जिले में 24 मरीज अभी भी एक्टिव हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. जिले के 15 इलाकों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है. पूर्व में घोषित 16 कंटेनमेंट एरिया में संक्रमण रुकने के बाद इसे फ्री कर दिया गया है. वहीं जिले में 44 फीवर क्लीनिक संचालित हैं, जिसके जरिए खांसी, सर्दी, बुखार और सांस लेने में दिक्कत वाले मरीजों को चिह्नित कर उनका इलाज किया जा रहा है.