छिंदवाड़ा। शहर में दिनदहाड़े सात अलग-अलग एटीएम से सवा लाख रुपए की नकदी चुराए जाने के मामले सामने आए हैं. वही चोरों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
- 7 एटीएम से उड़ाए सवा लाख रुपए
कोतवाली, देहात और कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के सात अलग-अलग एटीएम से बदमाशों ने लगभग सवा लाख रुपए की उड़ा दिए. मनीष राज टीआई कोतवाली थाना ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से इन आरोपियों की तलाश की जा रही है, सीसीटीवी में तीन बदमाश एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ करते हुए नजर आ रहे हैं.
सुरक्षा में सेंध! केंद्रीय संस्थान से तोप के तीन गोले चोरी
- सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
एटीएम में मशीन के साथ छेड़छाड़ करते हुए आरोपी कैमरे में कैद हो गए. पुलिस इसी के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. चोरों ने कोतवाली थाना क्षेत्र के चंदनगांव स्थित दो एटीएम, ऊंटखाना और पुराना नागपुर नाका स्थित एक-एक एटीएम से छेड़छाड़ कर 69 हजार रुपए निकाले. इसके अलावा कुंडीपुरा थाना क्षेत्र और देहात थाना क्षेत्र के अन्य एटीएम से बदमाशों ने नकदी उड़ाई.