छिंदवाड़ा। पोस्ट ऑफिस में गंगाजल की कमी के चलते ग्राहक वापस लौट रहे हैं. पोस्ट ऑफिस में करीब ढाई से तीन महीने से गंगाजल नहीं आ पा रहा है. गंगाजल की शॉर्टेज के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें सावन का महीना शुरू हो गया है, गंगाजल की मांग लोगों में बढ़ गई है.
डाकघर द्वारा जोर-शोर से करीब ढाई साल पहले शुरुआत की गई गंगाजल विक्रय योजना दम तोड़ती नजर आ रही है. जिला मुख्यालय के मुख्य पोस्ट ऑफिस में बीते तीन महीने से गंगाजल नहीं मिल रहा है. जिसके चलते हर दिन उपभोक्ताओं को निराश होकर वापस लौटना पड़ता है.
सावन का महीना चल रहा है. हिंदू धर्म में गंगाजल का विशेष महत्व है, जिसके कारण धार्मिक कार्यों पूजा पाठ में गंगाजल का उपयोग किया जाता है. सावन के महीने में भगवान शिव का अभिषेक करने के लिए गंगाजल का विशेष मांग करते हैं. डाक विभाग शुरू की गई योजनाओं के तहत हरिद्वार और ऋषिकेश से बोतल बंद कर गंगाजल दिया जा रहा था. मुख्य पोस्ट मास्टर का कहना है कि हमने ऑर्डर कर दिया है, बहुत जल्दी गंगाजल उपलब्ध हो जाएगा.