छिंदवाड़ा। जिले के एक्सीलेंस स्कूल और अन्य सरकारी स्कूलों में विषय के अनुसार एक्सपर्ट टीचरों की कमी है. जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई अन्य विषय के शिक्षकों या अतिथि शिक्षकों के द्वारा कराई जाती थी. वहीं कोरोना संक्रमण चलते अब ऑनलाइन माध्यम से बच्चों की क्लास लगाई जा रही है. जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार चौरगडे ने कहा कि जिले के कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी है और एक्सपर्ट टीचर भी कम है.
जिला शिक्षा अधिकारी के मुताबिक पहले अतिथि शिक्षकों की भर्ती कराकर इन विषयों में पढ़ाई करा दी जाती थी. वहीं उन्होंने भी माना है कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, और शिक्षकों की भर्ती को लेकर राज्य सरकार से बातचीत की जा रही है. इसके साथ ही अभी भी ऑनलाइन माध्यम से बच्चों को गाइडेंस दिया जा रहा है, और डिजिटल माध्यम से उन तक कंटेंट पहुंचाए जा रहे हैं. जिससे उनकी पढ़ाई में किसी भी प्रकार की बाधा न आ सके. जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार चौरगडे ने बताया कि यदि बच्चों को पढ़ाई में कोई दिक्कत होती है तो वह टीचरों से संपर्क करके समाधान कर लेते हैं.