छिंदवाड़ा। लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते बॉर्डर में चेक पोस्ट के नाम पर हो रही लापरवाही को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद कलेक्टर और एसपी ने मौके का जायजा लेते हुए जांच में और सख्ती लाई. प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए नेशनल हाईवे के महाराष्ट्र बॉर्डर के सतनूर चेक पोस्ट के अलावा पांच और चेक पोस्ट दूसरे रास्तों में बनाया है, जहां से महाराष्ट्र से लोग आवागमन कर रहे थे.
कलेक्टर ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थी कि चेक पोस्ट में लापरवाही के चलते बिना RTPCR की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाए महाराष्ट्र से लोग आवाजाही कर रहे हैं, जिसके बाद कलेक्टर ने महाराष्ट्र बॉर्डर की चेकपोस्ट का निरीक्षण करते हुए 5 और दूसरे रास्तों पर भी चेक पोस्ट लगाने के आदेश दिए. कलेक्टर ने बताया कि मौके का मुआयना करने पर सोशल मीडिया में चल रही अफवाह है. महाराष्ट्र बॉर्डर से किसी भी व्यक्ति को बिना RTPCR के छिंदवाड़ा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.
महाराष्ट्र की सीमा से लगे गांवों में फैला ज्यादा संक्रमण
छिंदवाड़ा के महाराष्ट्र की सीमा से लगे ज्यादातर गांवों में कोरोना संक्रमण फैला है. इनमें सौंसर विकासखंड और पांढुर्णा विकास खंड के गांव ज्यादा प्रभावित हैं. महाराष्ट्र से सटे होने के कारण लोगों की आवाजाही यहां से होती है इसलिए अब प्रशासन भी लगातार सख्ती बरत रहा है.
चेक पोस्ट पर जांच के नाम पर हो रही थी लापरवाही
जिला प्रशासन और मध्य प्रदेश सरकार के आदेशों के बाद भी छिंदवाड़ा से महाराष्ट्र की बॉर्डर पर चेकिंग के नाम पर लापरवाही हो रही थी. लगातार लोग बिना RTPCR की रिपोर्ट के महाराष्ट्र से छिंदवाड़ा में आवागमन कर रहे थे. ईटीवी भारत ने रियलिटी चेक करते हुए हकीकत दिखाई थी, जिसके बाद कलेक्टर एसपी ने चेक पोस्टों का निरीक्षण किया.