छिंदवाड़ा। चौरई थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी और सहायक उप निरीक्षक हीरामन तिवारी को रिश्वत लेने के आरोप में सस्पेंड किया गया है. एसपी विवेक अग्रवाल ने बताया कि, आपराधिक मामले के आरोपियों को बचाने के एवज में थाना प्रभारी ने 50 हजार की मांगी थी, जिसकी उनके पास लिखित शिकायत की गई. सहायक उप निरीक्षक हीरामन तिवारी के माध्यम से 20 हजार रिश्वत ली गई.
प्रथम दृष्टया शिकायत सही पाई गई है, जिसको लेकर एसपी ने दोनों अधिकारियों को सस्पेंड करते हुए लाइन हाजिर किया है. एसपी ने बताया है कि, थाना चौरई में शिकायतकर्ता के द्वारा एसपी के समक्ष उपस्थित होकर लिखित शिकायत की गई थी, आवेदन में उपनिरीक्षक चौरई थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी के द्वारा उपरोक्त प्रकरण से आरोपियों को बचाने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी. मामले में एसपी ने चौरई एसडीओपी को जांच का जिम्मा सौंपते हुए 7 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं.