छिंदवाड़ा। जिले में राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता चल रही है. जहां प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्यों से आए प्रतिभागी अपना हुनर दिखा रहे हैं. प्रतियोगिता में कुल 85 मैच खेले जाएंगे, इनमें जीतने वाले प्रतिभागी नेशनल लेवल पर चयनित किए जाएंगे.
राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में 7 साल की उम्र से लेकर 18 साल से अधिक तक के बच्चों ने हिस्सा लिया है. 2015 के बाद जिले में ये प्रतियोगिता दूसरी बार आयोजित की जा रही है. प्रतियोगिता में बच्चे अपना पसीना बहाते नजर आए, जमकर अपने प्रतिद्वंदी को हराने की कोशिश करते रहे.