छिंदवाड़ा। कड़ाके की ठंड और कोहरे के साथ छिंदवाड़ा का न्यूनतम तापमान रहा 8 डिग्री रहा. घने कोहरे के बीच लोग चाय की चुस्कियां लेते हुए नजर आए. वहीं कोहरे का असर लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ रहा है. ठंड में स्वेटर-मफलर से खुद को ढके हुए लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि ठंड में चाय की चुस्की का मजा ही कुछ और है.
रात के समय में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक पहुंच गया है. सुबह होते-होते यहां तापमान 10 बजे तक 15 डिग्री पर पहुंच गया. उसके बावजूद कोहरा और कड़ाके की ठंड के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं ठंड के इस मौसम को कई लोग सेलिब्रेट भी कर रहे हैं. उनका कहना है कि अभी क्रिसमस गया है और नया साल आने वाला है, ऊपर से यह ठंड सोने पर सुहागा है.