ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ा लूट का आरोपी, लूट का माल बरामद

author img

By

Published : Jun 24, 2020, 10:56 PM IST

छिंदवाड़ा पुलिस ने एक ऐसे ही आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो लूट की घटना को अंजाम दिया करता था.

Robbery arrested
लूट का आरोपी गिरफ्तार

छिंदवाड़ा। अनलॉक वन में बदमाशों के हौलसे इतने बुलंद हैं कि वो किसी भी वारदात को अंजाम देने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. लेकिन पुलिस भी आरोपियों पर नकेल कसने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है. छिंदवाड़ा पुलिस ने एक ऐसे ही आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो लूट की घटना को अंजाम दिया करता था.

लूट का आरोपी गिरफ्तार

देहात थाना पुलिस ने लूट के आरोपी गोलू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3950 रुपये, आधार कार्ड, मोबाइल और बाइक बरामद किया है. फरियादी सहीलाल उइके ने पुलिस को बताया कि वो किसी काम से बाहर गया था, तभी परासिया रोड स्थित रिंग रोड चौराहे के पास एक व्यक्ति बाइक से आया और उससे बदतमीजी करने लगा. इस दौरान उसने युवक को धमकाकर उससे 3950 रुपये लूटकर फरार हो गया.

लूट के बाद पीड़ित थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की धर पकड़ा शुरू कर दी और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया. सीएसपी अशोक तिवारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाने में पहले से ही कई मामले दर्ज हैं.

छिंदवाड़ा। अनलॉक वन में बदमाशों के हौलसे इतने बुलंद हैं कि वो किसी भी वारदात को अंजाम देने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. लेकिन पुलिस भी आरोपियों पर नकेल कसने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है. छिंदवाड़ा पुलिस ने एक ऐसे ही आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो लूट की घटना को अंजाम दिया करता था.

लूट का आरोपी गिरफ्तार

देहात थाना पुलिस ने लूट के आरोपी गोलू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3950 रुपये, आधार कार्ड, मोबाइल और बाइक बरामद किया है. फरियादी सहीलाल उइके ने पुलिस को बताया कि वो किसी काम से बाहर गया था, तभी परासिया रोड स्थित रिंग रोड चौराहे के पास एक व्यक्ति बाइक से आया और उससे बदतमीजी करने लगा. इस दौरान उसने युवक को धमकाकर उससे 3950 रुपये लूटकर फरार हो गया.

लूट के बाद पीड़ित थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की धर पकड़ा शुरू कर दी और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया. सीएसपी अशोक तिवारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाने में पहले से ही कई मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.