छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरवाड़ा से वर्णन जा रही एक यात्री बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. बस दुलादेव घाट के पास खाई में पलट गई. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 लोग घायल हो गए हैं.
हादसे के बाद मरीजों को जिला अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज जारी है. जबकि मृतकों के शव बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जहां से मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.
अमरवाड़ा से लेकर हर्रई के बीच तक हजारों एक्सीडेंट हो चुके हैं, लेकिन शासन प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. जिसके चलते लोग लगातार हादसे का शिकार होकर असमय काल के गाल में समा रहे हैं.