छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा में ETV भारत की खबर का फिर असर हुआ है. मामला नगर पालिका परिषद का है. जहां जर्जर भवन की मरम्मत का काम आज सोमवार से शुरू हो गया है. बता दें नगर पालिका के जर्जर भवन की खबर ETV भारत में प्रसारित होते ही नगर पालिका हरकत में आ गई है और सोमवार से सीएमओ आरके इवनाती ने इस समस्या को गम्भीरता से लेकर जर्जर छत के प्लास्टर की मरम्मत का काम शुरू कर दिया.
कई सालों बाद इस भवन की मरम्मत होने से नगर पालिका कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है. गौरतलब है कि इस गम्भीर समस्या को लेकर ETV भारत ने 21 जून को 'नगर पालिका की बिल्डिंग मांगे मरम्मत , जर्जर छत के नीचे काम कर रहे कर्मचारी' नामक शीर्षक के साथ खबर प्रसारित की थी, खबर प्रसारित होते ही सीएमओ ने मामले को गम्भीरता से लेकर सोमवार से इस भवन की मरम्मत का काम शुरू कर दिया.
मीटिंग हॉल में चल रहा कर्मचारियों का कामकाज
नगर पालिका के भवन की जर्जर छत का लगातर प्लास्टर नीचे गिरने से सोमवार को काम शुरू होने से अब राजस्व विभाग का कामकाज मीटिंग हॉल में किया जा रहा, जहां सभी कर्मचारी काम करते नजर आ रहे हैं.