छिंदवाड़ा। देश भर के हिंदुओं की आस्था का केन्द्र अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया जाएगा, जिसमें छिंदवाड़ा जिले के एक भक्त की चांदी की ईंट भी गर्भगृह में रखी जाएगी, दमुआ के रहने वाले एक व्यापारी ने अयोध्या जाकर चांदी की ईंटे राम मंदिर ट्रस्ट को सौंपी है.
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण को लेकर दमुआ के रहने वाले व्यापारी दिनेश कश्यप का कहना है कि उन्होंने प्रण किया था कि जब मामला कोर्ट से राम मंदिर के पक्ष में आएगा तो वे मंदिर निर्माण के लिए एक किलो चांदी दान करेंगे और भगवान ने उनकी सुन ली है, इसलिए उन्होंने कोरोना काल में ही अयोध्या जाकर चांदी की ईंटे दान की है.
दिनेश कश्यप का कहना है कि श्रावण का महीना पवित्र होता है, इसलिए उन्होंने पहले सोमवार को अयोध्या पहुंचकर राम जन्म भूमि ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय को एक किलो चांदी की तीन ईंटे सौंपी है, दिनेश कश्यप का ऐसा मानना है कि राम जन्म भूमि ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि उनके द्वारा दी हुई ईंटे गर्भगृह में लगाई जाएगी.