छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में लगातार कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ती ही जा रही है. बुधवार को नागपुर नागरिक सहकारी बैंक का मैनेजर और एक अन्य कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिसके बाद बैंक को सील कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार नागपुर नागरिक सहकारी बैंक पांढुर्णा में संचालित हो रह हैं. जिसका मैनेजर और उनका एक अन्य सहयोगी कर्मचारी महाराष्ट्र के नागपुर से अप डाउन कर बैंक का कामकाज देखते थे. जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. बताया गया है कि मैनेजर कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट नागपुर अस्पताल से मिली है. जिसकी सूचना पर दोनों कर्मचारियों को नागपुर के अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. वहीं बैंक का कामकाज बंद होने से बैंक खाता धारक परेशान हो रहे हैं.