देश के साथ एमपी के छिंदवाड़ा में भी कोरोना कहर ढा रहा है.कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में लॉकडाउन जारी है.लेकिन लॉकडाउन के चलते बहुत सी परेशानी पैदा हो गई है.जिले में कोरोना पुजारियों पर आफत बनकर आया है.कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन से पुजारी परेशान हैं.उनकी आमदनी नहीं हो रही है.जिससे रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है.दरअसल प्रशासन ने कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी की है.जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई पाबंदियां लगाई गई हैं.मंदिरों में भी इसी को लेकर भक्तों के आने पर रोक है.जिससे पुजारियों को मिलने वाला दान और पैसा नहीं मिल पा रहा है.इसलिये पुजारियों को आर्थिक परेशानी से गुजरना पड़ रहा है.कोरोना काल में न सिर्फ मंदिर बल्कि शादी समारोह में भी शामिल होने वाले मेहमानों पर अंकुश प्रशासन ने लगाया है.जिससे लोगों ने शादियों को भी कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है या हो भी रही हैं तो शादी में सीमित लोगों को ही बुलाया जा रहा है.कोरोना की वजह से लोग पंडितों को भी शादी में बुलाने से बच रहे हैं.जो पुजारियों, पंडितों के लिए परेशानी से कम नहीं है
धार्मिक स्थलों पर प्रशासन की पाबंदी
कोविड-19 संक्रमण के चलते हर वर्ग का व्यक्ति परेशान है हर जगह संक्रमण की रोकथाम करने के लिए शासन ने कई कदम उठाए हैं.सार्वजनिक स्थानों पर भीड़भाड़ न हो इसे लेकर शासन ने गाइडलाइन भी जारी की है. गाइडलाइन में धार्मिक स्थलों जैसे मंदिर, चर्च, मस्जिद, गुरुद्वारोंं पर पुजारियों, पादरियों को सिर्फ पूजन पाठ की अनुमति भर मिली है और श्रद्धालुओं के आने पर रोक है जिससे पुजारियों को मिलने वाला दान नहीं मिल पा रहा है
शादी विवाह कार्यक्रम पर प्रशासन का पहरा
कोविड-19 संक्रमण के चलते शादी समारोह और अन्य कार्यक्रमों पर शासन प्रशासन ने भीड़ इकट्ठा करने पर रोक लगा दी है. बता दें कि जहां शादी विवाह के दिनों में पंडितों, पुजारियों और अन्य लोगों की जरूरत इतनी होती थी कि कई बार पंडित और अन्य लोग उपलब्ध नहीं हो पाते थे.इतने विवाह कार्यक्रम रहते थे कि पंडित एक सीजन में 30 से 40 शादियां तक करवा देते थे. कई बार ऐसी स्थिति आ जाती थी कि पंडित तक उपलब्ध नहीं हो पाते थे.लेकिन कोरोना ने ऐसा पासा पलटा है कि अब शादियां इतनी कम हो गई हैं कि शादियों के पूजन पाठ के लिए पंडितों के पास काम नहीं है.
कोरोना संक्रमण की स्थिति
कोरोना संक्रमण छिंदवाड़ा जिले में काफी फैला हुआ है। एहतियातन लॉकडाउन फिर बढ़ा दिया गया है.जो 24 मई सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। छिंदवाड़ा जिले में अभी तक मिले कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 6052 हो चुकी है. जिसमें से अभी तक 5618 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 117 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और 317 लोगों का इलाज जारी है।