छिंदवाड़ा। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा के 1 महीने बाद एक बार फिर पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा में कथा कराने जा रहे हैं. इस बार कथावाचक प्रदीप मिश्रा 5 दिनों तक छिंदवाड़ा की जनता को कथा सुनाएंगे. 5 सितंबर यानि की मंगलवार से कथा की शुरुआत हुई. वहीं प्रदीप मिश्रा के छिंदवाड़ा पहुंचने पर पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने उनका जोरदार स्वागत किया. यह कथा 5 से 9 सितंबर तक चलेगी. वहीं विरोधियों के निशाना साधने पर कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा "हिंदू होने के लिए किसी की सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं."
-
शिकारपुर निवास पर परम पूज्य गुरुदेव श्री पं. प्रदीप मिश्रा जी का आदरणीय @OfficeOfKNath जी के साथ स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया । pic.twitter.com/dtOrRk24Fm
— Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) September 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">शिकारपुर निवास पर परम पूज्य गुरुदेव श्री पं. प्रदीप मिश्रा जी का आदरणीय @OfficeOfKNath जी के साथ स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया । pic.twitter.com/dtOrRk24Fm
— Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) September 4, 2023शिकारपुर निवास पर परम पूज्य गुरुदेव श्री पं. प्रदीप मिश्रा जी का आदरणीय @OfficeOfKNath जी के साथ स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया । pic.twitter.com/dtOrRk24Fm
— Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) September 4, 2023
कमलनाथ बोले मुझे सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं: पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान कहा कि "वे छिंदवाड़ा में कथा करवा रहे हैं, तो कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है, लेकिन समझ में नहीं आता कि जो कुछ लोग सिर्फ राजनीति के लिए धर्म का रास्ता अपनाते हैं. ऐसे लोगों के पेट में दर्द क्यों हो रहा है. मुझे जरूरत नहीं है कि मैं किसी को बताऊं कि मैं हिंदू हूं या मुझे किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. छिंदवाड़ा की जनता की इच्छा थी कि छिंदवाड़ा में पंडित प्रदीप मिश्रा आकर कथा सुनाएं तो मैंने पंडित प्रदीप मिश्रा से निवेदन किया था.
-
तुम साथ हो जो मेरे किस बात की कमी है….. pic.twitter.com/wWx2asPnZ2
— Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) September 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">तुम साथ हो जो मेरे किस बात की कमी है….. pic.twitter.com/wWx2asPnZ2
— Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) September 5, 2023तुम साथ हो जो मेरे किस बात की कमी है….. pic.twitter.com/wWx2asPnZ2
— Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) September 5, 2023
बीजेपी ने कमलनाथ पर कई बार साधा है निशाना: छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमान कथा के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण की कथा को लेकर भाजपा के कई नेताओं ने कमलनाथ पर चुनावी हिंदू कहते हुए मजबूरी में कथा कराने के आरोप लगाए थे. लेकिन इसके बाद भी पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा था कि "कोई कुछ कहे उन्हें फर्क नहीं पड़ता. सनातन का हमेशा से प्रचार करते चले आए हैं और करते रहेंगे.
छिंदवाड़ा को बताया सन्यासियों की तपोभूमि: पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि " छिंदवाड़ा सन्यासियों की तपोभूमि है. उन्होंने बताया कि छिंदवाड़ा के आसपास जो जंगल है. प्राचीन काल में जब कोई भी साधु संत या महात्मा कहीं की यात्रा करते थे, या किसी तीर्थ स्थान पर जाते थे, तो सबसे पहले वे इन्हीं जंगलों में आकर तप और ध्यान करते थे. यही पास में चौरागढ़ में बाबा भोलेनाथ विराजित है, तो वहीं मोहगांव हवेली में अर्धनारीश्वर विराजित हैं, छिंदवाड़ा हरिहर के मिलन की नगरी है.