छिंदवाड़ा। ट्रेड यूनियन की हड़ताल का असर छिंदवाड़ा में भी दिखा. शहर के डाक विभाग कर्मचारी और बीएसएनएल विभाग के कर्मचारियों ने मिलकर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ एक दिन की हड़ताल की.
यहां मानसरोवर बस स्टैंड के पास पंडाल लगाकर बीएसएनएल और डाक विभाग के कर्मचारियों ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय हड़ताल की.
हड़ताल में कर्मचारियों ने बताया कि केंद्र सरकार की नीतियां, श्रम सुधार, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और निजीकरण के खिलाफ राष्ट्रव्यापी हड़ताल थी. कर्मचारियों का कहना है कि उपकरण की कंपनियों को केंद्र सरकार निजी हाथों में सौंप रही है, जिसके चलते कर्मचारियों का भविष्य संकट में है.